बैठ के ग्रामवासी एक हैंडपंप पर निर्भर

फ़िरोज़ खान
बारां 22 नवंबर । बिचि पंचयात के गांव बैठ में पीने के पानी के लिए मात्र एक हैंडपंप स्कूल में लगा हुआ है । गांव के लोग इससे ही अपना काम चलाते है । ग्रामवासी अंगूरी सहरिया, रामवती, कैलाश बाई, ने बताया कि गांव में 40-50 परिवार निवास करते है । और मात्र एक हैंडपंप लगा हुआ है । जिसका पानी भी पीने योग्य नही है । फिर भी इसी पानी को गांव के लोग पी रहे है । उन्होंने बताया कि दाल भी नही गलती है । इस गांव में अधिकतर सहरिया समुदाय के लोग निवास करते है । समूचा गांव एक ही हैंडपंप पर निर्भर है । या फिर तालाब का पानी पीता है । गांव वालों ने बताया कि साफ पानी की कोई व्यवस्था नही है । इस कारण लोग परेशान है । वही स्कूल के बच्चे भी इसी हैंडपंप का पानी पीने को मजबूर है । इस कारण बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है । उन्होंने गांव में हैंडपंप लगवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!