1120 कार्मिकों ने किया जारी पोस्टल बैलेट से मतदान

अजमेर, 01 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे 1120 कार्मिको ने आज जारी पोस्टल बैलेट के आधार पर शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त किए गए समस्त कर्मचारियों के लिए डाकमत पत्र से मतदान की विशेष व्यवस्थाएं की गई है। विधानसभा आम चुनाव में नियुक्त कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण के साथ सुविधा केन्द्र स्थापित किए गए। इन सुविधा केन्द्रों पर आज कर्मचारी डाकमत पत्र से मतदान किया। इन सुविधा केन्द्रों पर आज किशनगढ़ में 101 , पुष्कर में 127, अजमेर उत्तर में 253, अजमेर दक्षिण में 168, नसीराबाद में 129, ब्यावर में 118, मसूदा में 123 तथा केकड़ी में 101 ने मतदान किया।

लोक सेवकों के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्यवाही
अजमेर, 01 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने लोक सेवकों द्वारा निर्वाचन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने को काफी गम्भीरता से लिया है तथा ऎसे उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका केकड़ी के अधीशाषी अभियंता श्री गजेन्द्र सिंह रलावता के विरूद्ध की भाजपा के निर्वाचन अभिकर्ता जय प्रकाश शर्मा द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी कि वे कांग्रेस प्रत्याशी श्री महेन्द्र सिंह रलावता के पक्ष में प्रचार -प्रसार करने एवं मतदाताओं को प्रभावित एवं प्रलोभित कर रहे है। ऎसे में उन्होंने उन्हें पाबंद किया है कि वे बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। आदेश की अवेहलना किए जाने पर सीसीए रूल्स 1958 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के निर्वाचन अभिकर्ता विवेक पाराशर द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी कि भाजपा प्रत्याशी श्री वासुदेव देवनानी के कार्यालय में राजकीय कर्मचारी श्री बालकिशन वरिष्ठ सहायक तथा श्री अविनाश अग्रवाल वरिष्ठ सहायक कार्य कर रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनो कर्मियों को तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति तुरन्त दर्ज कराने के निर्देश दिए है। इसी तरह मुकेश दायमा को भी जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागौर के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुडिया मकराना नागौर के प्रधानाचार्य उमेश शर्मा को पाबंद करने के लिए कहा है कि वह बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगे। निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!