राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अजमेर के लिए संचालित मीडिया सेंटर का उद्घाटन आज कांग्रेस केन्द्रिय पर्यवेक्षक नसीब पठान और प्रदेश प्रवक्ता प्रियदशी भटनागर ने किया । अजमेर में आयेस्टार प्रचारक और रास्ट्रीय नेताओं के द्वारा मीडिया सेंटर के माध्यम से प्रेस वार्ता कर जनता को पार्टी की कांग्रेस-घोषणा पत्र में किये वायदो को स्पष्ट कर कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों -सकारात्मक सोच को बताया जायगा । मीडिया सेंटर में रोजमर्रा विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जन चर्चा आयोजित करेंगे ।मीडिया सेंटर के द्वारा विधनसभा उमीदवारो के दौरे का विवरण और उनके द्वारा क्या ? कहा गया वो प्रेस विज्ञप्ति जारी किया साथ ही उमीदवार के पक्ष में पार्टी द्वारा उस श्रेञ में कये विभिन्न कामो को बताया जाएगा ।मीडिया सेंटर संचालन समिति में शिवकुमार बंसल, अतुल अग्रवाल , अशोक मटाई, जितेंद्र कपूर , अशरफ़ बुलंद खान, अनिल कश्यप ,अता मौहम्मद पठान ,रतनलाल बकोलिया ,जितेंद्र खेतावत , ऐडवोकेट मंजूर अली , राजेश इनाणी, श्रीमति रेणू मेघ्वन्शी , चन्द्रभान सिंह राठौड़, शिवकुमार भगवानी, अजीज खान चीता , कपिल सारस्वत, दिनेश नवाल , आलोक गुप्ता को 15 सदस्यीय संचालक समिति में शामिल किया है ।
प्रियदशी भटनागर
प्रदेश प्रवक्ता
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर