नोखा । कांग्रेस पार्टी राफेल में भ्रष्टाचार के दुष्प्रचार से देष को गुमराह कर रहे थे, लेकिन अब उन्हे भी एहसास हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइष ही नहीं है । पिछले पौने पंाच साल के मोदी सरकार के विकास कार्याें से बौखलाए कांग्रेसी झूठ पर झूठ बोले जा रहे है । ये विचार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी बिहारीलाल बिष्नोई के चुनाव प्रचार में आए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पिथरासर, जांगलू गांव में आयोजित जनसभाओं में व्यक्त किए ।
श्री मेघवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी अब राष्ट्रीय ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय लीडर बनकर उभरते जा रहे है । उनके शासनकाल में हमारे देष का गौरव बढा है और यह हमस ब भारतवासियों के सर को गर्व से ऊंचा उठा देने वाला विषय है । उन्होेने बिहारीलाल बिष्नोई को सुयोग्य उम्मीदवार बताते हुए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
इस अवसर पर बिहारीलाल बिष्नोई ने कहा कि वे पिछले 11 सालों से पार्टी और जनता की सेवा में दिन-रात जुटे है तथा तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी कभी धैर्य नहीं खोया है । उन्होने भारी संख्या में उपस्थित जनसैलाब को विष्वास दिलाया कि वह जन-आंकाक्षाओं पर एकदम खरा उतरेंगे तथा किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने देंगे ।
रामदयाल मेघवाल
