डाॅ. राजपुरोहित संयोजक मनोनीत

बीकानेर, 1 दिसम्बर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं संगठक तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में आधुनिक सुविधाओं एवं सुधार संबंधी अध्ययन तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डाॅ. चेतन प्रकाश राजपुरोहित इस कमेटी के संयोजक होंगे। वहीं इस कमेटी में राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रो. के. जी शर्मा, आरटीयू कोटा के डाॅ. बृजेश त्रिपाठी को सदस्य बनाया गया है। इंफोरमेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क सेंटर, गांधीनगर के निदेशक द्वारा मनोनीत विशेषज्ञ इस कमेटी का चैथा सदस्य होगा। कमेटी को आगामी 60 दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

error: Content is protected !!