अजमेर। रामगंज गली न. 7 में रहने वाले श्यामसुदंर के घर में सोमवार की देर रात मंगलवार की अलसुबह कुछ अज्ञात लोगों ने बडे पत्थर और बोतले फेंककर क्षेत्र में दहशत पेदा कर दी। क्षेत्रवासी शोर सुनकर घरों से बाहर आ गए, लेकिन पकड़ नहीं पाये। भागते युवक केसरगंज स्थित सेंट एन्सलम स्कूल के बाहर अपनी मोटर साईकिल छोड सब्जी मंडी वाली गली में भाग छूटे। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बाईक को कब्जे में ले लिया। श्याम सुंदर ने रामगंज थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। गली न. 8 के निवासी कृष्ण गोपाल व मीना देवी ने कहा कि इसे पहले इस प्रकार की घटना हमारे साथ भी हो चुकी है। कुछ युवक लोगों के घरों में पत्थर व शराब की बोतलें फेंक कर जाते हैं।
