लैब टैक्नीशियन ने दिया कलेक्ट्रेट पर धरना

अजमेर। अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टैक्नीशियन कर्मचारी संघ प्रदेश स्तरीय आव्हान पर संभाग के लेब टैक्नीशियन ने अपने 15 सुत्रीये मांगोंं के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। संभाग प्रभारी और संघर्ष समिति सहसंयोजक उम्मेदमल टेलर और पुर्व प्रदेशाध्यक्ष डीपी जोशी ने कहा कि सरकार कर्मचारीयों की मांगों के प्रति पूरी तरह से विफल रही है। सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किये गये वादों को भी पुरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र के समान वेतन भत्ते, धुलाई भत्ते, मेसिंग अलाउन्स सहीत 15 सुत्रीय मांगों के समर्थन में टोंक, भिलवाडा, नागौर और अजमेर से हजारों लेब टैक्नीशियन ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर नारेबाजी की। इसके बाद महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष करणसिंह के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त किरण सोनी गुप्ता को 15 सुत्रीये ज्ञापन सोंपकर मांगों के समर्थन की मांग की।

error: Content is protected !!