निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर आयोजित

अजमेर, 17 दिसंबर । दयानन्द प्राकृतिक चिकित्सालय एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन किया गया।
हार्टफुलनेस संस्थान के प्रशिक्षक श्री नितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि दयानन्द प्राकृतिक चिकित्सालय के एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ. नन्दकिशोर पिंगोलिया ने 3 दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर में अपनी सेवाएं दी। श्ििावर में लगभग 50 व्यक्तियों को घुटना, कमर दर्द, गैस एवं एसिडिटि जैसी बीमारियों से मुक्त कर लाभान्वित किया गया। शिविर हार्टफुलनेस संस्थान के सर्वोदय कॉलोनी स्थित श्रीराम चंन्द्र मिशन भवन में आयोजित हुआ।

कुश्ती, भारोतोलन, योगासन एवं निबंध प्रतियोगिता 25 दिसम्बर को
अजमेर, 17 दिसंबर । श्री महावीर व्यायामशाला सोसायटी आदर्श नगर द्वारा अजमेर जिला कुश्ती, भारोतोलन, योगासन, चरित्र और व्यायाम गोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता मंगलवार 25 दिसम्बर को दोपहर एक बजे व्यायामशाला में आयोजित होगी।
श्री महावीर व्यायामशाला के संगठन मंत्री डॉ. नरेश चेतन ने बताया कि वर्तमान में सदचरित्र और व्यायाम द्वारा ही देश का सर्वांगीण विकास संभव विषय पर निबंध वाचन किया जाएगा। स्वलिखित निबंध 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे तक व्यायामशाला के प्रमुख संरक्षक श्री बंशीधर वर्मा को जमा करवाए जा सकते है। प्रतियोगिता में किशोर वर्ग और वयस्क वर्ग निधारित किए गए है। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे युवाओं को पारितोषिक और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता भी इसी दिन आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता वजन के अनुसार भारतीय मल्ल पद्धति से आयोजित होगी। प्रतिभागी को 23 दिसम्बर को सायं 4 बजे व्यायामशाला में उपस्थित होना होगा। कुश्ती, भारोतोलन व योगासन की अन्तिम प्रतियोगिता 25 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे आरम्भ होगी।

पूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल कैम्प ब्यावर में
अजमेर, 17 दिसंबर । पूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल कैम्प का आयोजन ब्यावर के सैनिक विश्राम गृह में 20 दिसम्बर से किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सैनिक अस्पताल नसीराबाद के सौजन्य से मासिक मेडिकल कैम्प पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए सैनिक विश्राम गृह ब्यावर में लगाया जाएगा। इससे ब्यावर, टॉटगढ़, मसूदा और भीम क्षेत्र के पूर्व सैनिक लाभान्वित हो सकेंगे। प्रथम कैम्प 20 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगा।

पूर्व सैनिकों का समस्या समाधान शिविर केकड़ी में 18 को
अजमेर, 17 दिसंबर । समस्त पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं/ वीर नारियों / आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए अगामी 18 दिसम्बर को केकड़ी के दूणी मां गढ़, पाईलेट स्कूल के पीछे, ईदगाह के पास आयोजित किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री बनवारी लाल ने बताया कि शिविर में पूर्व सैनिकों की समस्याओ ंका मौके पर निराकरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!