थैंक यू मिस्टर ग्लाड के मंचन संग दिया पर्यावरण रक्षा का सन्देश

राजीव गाँधी रंगमंच पर कला अंकुर संस्थान की तरफ से थैंक यू मिस्टर ग्लाड नाटक का मंचन किया गया | जिसका निर्देशन श्री श्याम माथुर जी द्वारा किया गया | जिसमे कला अंकुर संस्थान के कई सदस्य व अतिथिगण मौजूद रहे | कार्यक्रम के दौरान नाटक के सभी किरदारों की भूमिका के साथ साथ सभी दर्शको ने कार्यक्रम के अंत में पौधे बाँटने के विचार की भी तारीफ की | पोधो के विषय में श्री श्याम माथुर जी ने बताया की ये सभी पौधे बरेली की संस्था लाइफलाइन एनवायरमेंट सोसाइटी, रेडियोसिटी 104.8 व डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था द्वारा प्रदान किये गए गए है, डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ के अजमेर प्रभारी विकास ऊबना ने बताया की संस्था अजमेर में पर्यावरण सुरक्षा के लिए लाइफलाइन एनवायरमेंट सोसाइटी व रेडियोसिटी 104.8 के साथ “शहर का अपना ट्री बैंक” शुरू कर रही है | जहाँ महीने में दो दिन निशुल्क पौधों का वितरण किया जायेगा | उन्होंने बताया की अजमेर शहर से जो कोई भी पौधे लेना चाहे वो 8058248559 नंबर पर या डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ के फेसबुक पेज पर सम्पर्क कर पौधे प्राप्त कर सकता है | कार्यक्रम में रेडियोसिटी 104.8 की आर जे रक्षिता भी मौजूद थी |

error: Content is protected !!