ट्रक की टक्कर से चार की मौत

अलवर। बीती रात करीब साढ़े दस बजे सदर थाना इलाके के बुर्जा चौराहे पर एक ट्रक ने सामने से आ रही बाइक व स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार एक ट्रक सदर थाना इलाके के बुर्जा चौराहे से गुजर रहा था, इसी दौरान सामने आ रहे दो दुपहिया वाहन बाइक व स्कूटी में जा घुसा। घटना में दुपहिया सवार वेदप्रकाश ,अन्नु ,कमल (21) व एक अज्ञात (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकुमार नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा।

error: Content is protected !!