राजस्थान रोलर बॉस्केटबॉल टीम रही ऑलओवर चैम्पियन

राजस्थान रोलर बॉस्केटबॉल टीम को तीहरे खिताब
राजस्थान ने जीते स्वर्ण पदक

पंजाब यूनिवर्सिटी केम्पस, चण्डीगढ़ मे इंडियन रोलर बास्केबॉल फेडरेशन के तत्वाधान मे दिनांक 01 से 03 जनवरी 2019 तक आयोजित तृतीय राष्ट्रीय रोलर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे राजस्थान टीम ने ऑल ऑवर चैम्पियनशिनप जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलक्ष पर सभी विजेता खिलाडीयो का सम्मान व स्वागत समारोह का आयोजन अजमेर स्थीत स्वामी कॉम्पलेक्स मे रखा गया।

राजस्थान रोलर बॉस्केटबॉल संघ के महासचिव दिनेश शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता मे तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंण्डीगढ़ से अलग-अलग आयु वर्ग की टीमो ने भाग लिया। अण्डर 11 आयु वर्ग मे राजस्थान की बालिका टीम ने फाइनल मैच मे चण्डीगढ़ की बालिका टीम को 1-0 अंक से हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अण्डर 11 बालक वर्ग मे भी राजस्थान के बालको ने चण्डीगढ़ की टीम को 6-1 अंक के अन्तर से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। अण्डर 14 आयु बालक वर्ग के फाइनल मे राजस्थान टीम ने उत्तर प्रदेश कि टीम को 5-2 के अन्तर से हराते हुए फाइनल पर कब्जा किया। अण्डर 17 आयु वर्ग मे राजस्थान कि टीम को सेमीफाइनल मे चण्डीगढ कि टीम से 8-0 अंक से हार का सामना करना पड़ा व तृतीय स्थान के लिए खेले गए मैच मे महाराष्ट्र को 5-3 अंक से हराते हुए कास्य पदक प्राप्त किया।

इस सम्मान व स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर एम्योचर रोलर स्केटिग संघ के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने सभी विजेता खिलाडीयो को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किये व साथ आए सभी अभिभावको को बच्चो के स्वास्थय पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि स्वस्थ मन मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है इस लिए खेल खेल के साथ अपने उचित आहार भी लेना चाहिए। व विशिष्ठ अतिथि के तौर पर अजमेर जिला रोल बॉल संघ के सचिव किशोर कुमार मारोठियॉ भी उपस्थित थे।

दिनेश शर्मा
महासचिव
राजस्थान रोलर बॉस्केटबॉल संघ
मो0न0 9024703750

error: Content is protected !!