ब्यावर-15 जनवरी 2019
झुलेलाल युवा सेवा समिति, ब्यावर की आमसभा सोमवार को रात्रि 8 बजे झूलेलाल मंदिर में सम्पन्न हुई।
सचिव सुन्दर तेजवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष (2018) आय-व्यय का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष जैकी तिलोकानी ने आमसभा में रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
आमसभा में उपस्थित सदस्यों ने समिति के वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया। जिसमे अध्यक्ष श्री दिलीप खत्री, उपाध्यक्ष श्री राम विशनदासानी, सचिव श्री सुन्दर तेजवानी, सहसचिव श्री मनीष आसनानी, कोषाध्यक्ष श्री जैकी तिलोकानी व सहकोषाध्यक्ष रमेश आलवानी का कार्यकाल बढ़ाया गया। संरक्षक पद पर कमल चचलानी को व प्रचार सचिव (नव सृर्जित) पद पर कमलेश खत्री को पदभार दिया गया। उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।
समिति द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार के सेवाकार्याें से प्रेरणा लेते हुए अप्रवासी भारतीय(जन्म- ब्यावर क्षेत्र) श्री हरीश टिलवानी(जापान) व चन्द्रप्रकाश मूलानी (दुबई) ने ब्यावर आगमन पर समिति की सदस्यता ग्रहण की। अध्यक्ष श्री खत्री ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए श्री मुकेश गुरनानी, श्री गंगाराम तिलोकानी, श्री महेश खत्री, श्री प्रदीप फुलवानी, श्री जय सदनानी, श्री भरत हेमराजानी व श्री रवि आसनानी को शामिल किया गया।
दिलीप खत्री
अध्यक्ष
झुलेलाल युवा समिति
9680090787