कुलपति की अनुपस्थिति में कुर्सी पर छात्रों का कब्जा

अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों और छात्रसंघ से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं की मांग करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति के अनुपस्थिति में उनकी कुर्सी पर कब्जा कर लिया, साथ ही यूनिवर्सिटी कैम्पस में पटाखे भी जलाये। छात्रों ने सुरक्षा गार्ड को बाहर निकाल कर चेनल गेट पर ताले लगा दिये और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। मोहित ने बताया कि छात्रसंघ कार्यालय को सुविधायुक्त और सुव्यवस्थित नहीं किया गया है। 2007 से स्कॉलरशिप बंद है बावजूद इसके विश्वविद्यालय विवरणीका में स्कॉलरशिप का व्यौरा देकर छात्रों को गुमराह किया जा रहा है। इसके अलावा ओपन थिएटर का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है, कैंटीन भी चालू नहीं हो पाई है। इस सत्र में स्पोर्ट बोर्ड की एक भी बैठक नहीं हुई है। इन समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए चीफ प्रोक्टर सुब्रतो दत्त को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं रजिस्ट्रार आशुतोष गुप्ता ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को सभी समस्याओं के निराकरण के लिए शुक्रवार शाम तक का वक्त मांगा है। मोहित कुमार ने चेतावनी दी है कि यदि शुक्रवार को निराकरण नहीं होता है तो शनिवार से विश्वविद्यालय पर ताला लगा दिया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
error: Content is protected !!