कच्ची बस्ती फैडरेशन ने दी आंदोलन की चेतावनी

अजमेर। जिला कच्ची बस्ती फैडरेशन के संरक्षक मोहनलाल शर्मा और अध्यक्ष मदनलाल के नेतृत्व में आम नागरिकों ने डिस्कॉम के एमडी पी एस जाट की गैर मौजूदगी में जोन के चीफ इंजीनियर सी के खमेसरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कच्ची बस्ती फैडरेशन ने विद्युत संबंधी समस्याओं के एक सप्ताह में निराकरण नहीं करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। आगरा गेट फव्वारा सर्किल से जुलूस की शक्ल में डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे आम नागरिकों ने सरकार और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संरक्षक मोहनलाल शर्मा ने बताया कि वर्तमान विद्युत की दरें ज्यादा हैं, जिन्हें और नहीं बढ़ाया जाये। विद्युत मीटरों की नये सिरे से चैकिंग की जाये। हर महिने बिल भेजने की प्रस्तावित योजना को लागू नहीं किया जाये। शहर के अव्यवस्थित बिजली के तारों और ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त किया जाए।

error: Content is protected !!