यादे जयंती पर बुधवार को निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा

केकड़ी 5 फरवरी।
श्रीयादे प्रजापति विकास सेवा संस्थान द्वारा तृतीय श्रीयादे जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा संस्थान के अध्यक्ष रामदेव दायमा ने बताया कि जयंती महोत्सव पर प्रातः 9:15 बजे पापड़ा भेरू जी के यहां से विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसे नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल झंडी दिखाकर रवाना करेंगे शोभायात्रा में केकड़ी क्षेत्र से आई सैकड़ों महिलाएं कलश धारण करके गाजे बाजे के साथ कादेड़ा रोड से बस स्टैंड, अजमेरी गेट,घण्टाघर,खिड़की गेट,चारभुजा मन्दिर,सूरजपोल गेट,कुम्हार मोहल्ला,भेरू गेट होते हुए समारोह स्थल पटेल फार्म पहुंचेगी।
श्री यादे प्रजापति विकास सेवा संस्थान के सचिव रामधन प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम के प्रति समाज बंधुओं में काफी उत्साह है और कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु समाज की सभी कमेटियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ सहित समाज के भामाशाह,युवा महिलाओं सहित सभी वर्ग के कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं, प्रातः शोभा यात्रा के पश्चात मुख्य समारोह पटेल फार्म पापड़ा के भेरुजी के पास पर दिन में 12:15 बजे आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्म विभूषण अर्जुन लाल प्रजापति मूर्तिकार जयपुर करेंगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कुमार महासभा नई दिल्ली के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद प्रजापति व मुख्य महासचिव बाबूलाल रेनवाल कोटा तथा यादे सेवा मंडल विवाह सम्मेलन समिति फागी के अध्यक्ष रामसहाय प्रजापति युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी राजस्थान विधानसभा अधिकारी परिषद के अध्यक्ष हेमाराम प्रजापति समाज सेविका कमला प्रजापति जयपुर समाजसेवी सुरेंद्र प्रजापति जयपुर डालचंद प्रजापति जिला अध्यक्ष टोंक बद्री लाल प्रजापति अध्यक्ष मंदिर निर्माण समिति बिसलपुर होंगे।

error: Content is protected !!