दुर्ग -जयपुर एक्सप्रेस का अजमेर तक विस्तार का शुभारंभ 18 को

अजमेर स्टेशन पर रेल यात्री सुविधाओं में विस्तार की कड़ी में दिनांक 18.2.2019 को शाम 6:45 बजे गाड़ी संख्या 18213 /18214 दुर्ग -जयपुर एक्सप्रेस का अजमेर तक विस्तार का शुभारंभ श्री वासुदेव देवनानी माननीय विधायक अजमेर उत्तर, श्रीमती अनिता भदेल माननीय विधायक अजमेर दक्षिण, श्री सुरेश सिंह रावत माननीय विधायक पुष्कर, श्री धर्मेंद्र गहलोत माननीय महापौर नगर निगम अजमेर की गरिमामय उपस्थिति में अजमेर स्टेशन पर किया जाएगा|
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!