आतंकवाद मुक्त भारत के संकल्प के लिए धरना दिया गया

अजमेर 17 फरवरी 2019। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आज बजरंगढ़ चौराहा स्थित विजय स्मारक पर जिलाध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा के नेतृत्व में आतंकवाद मुक्त भारत के संकल्प के लिए धरना दिया गया इस धरने का उद्देश्य आम जन को यह विश्वास दिलाना और संकल्प कराना था कि भाजपा भारत से आतंकवाद को समूल नष्ट करने के लिए संकल्पित है धरने में भाजपा के विधायक, निकाय अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चा, मंडल, शक्ति केंद्र प्रभारी, पार्षद गण सहित बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे धरने का आरंभ सुबह 10ः30 बजे किया गया धरने के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि भाजपा की नीतियां सदैव सभी देशों से सामंजस्य बना कर विकास की गति को बढ़ाने की रही है उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा का अटल जी का शासन हो या वर्तमान मोदी सरकार सभी ने देश में सुरक्षा और विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सेना को कश्मीर में आवश्यक कार्यवाही की छूट देने के फैसला का स्वागत करते हुए अजमेर की जनता को आश्वस्त किया कि मोदी सरकार आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के अपने संकल्प को अवश्य प्राप्त करेगी। महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि हिंदुस्तान का इतिहास यह है कि हमने पाकिस्तान को कई बार धूल चटाई है परंतु वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है इस बार जो पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी घटना हुई है इससे सभी देशवासी आक्रोशित हैं और हमें पूरा भरोसा है कि जल्द ही हमारी सेना इसका माकूल जवाब देगी। गुर्जर नेता और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना ने कहा कि भारत देश की हमेशा यही संस्कृति रही है कि हमने कभी भी किसी राष्ट्र की धरती के ऊपर आक्रमण नहीं किया भारत वर्ष ने सदैव विश्व को गले लगाने का काम किया है परंतु हमारी इस नीति का हमारा पड़ोसी राष्ट्र सदैव फायदा उठाकर नुकसान पहुंचाता है अब समय आ गया है कि हम इस आतंकवाद को समूल नष्ट करने का संकल्प लें और जब तक कि आतंकवाद समाप्त ना हो चैन से ना बैठे आज के इस धरने का संचालन उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य ने किया साथ ही महामंत्री रमेश सोनी, धर्मेश जैन ,आनंद सिंह राजावत, सतीश बंसल, डॉक्टर कमला गोखरू गोपाल बंजारा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
आज के कार्यक्रम में विधायक अनिता भदेल, योगेश शर्मा ,राजेश शर्मा ,प्रचार मंत्री संदीप गोयल ,धर्मेंद्र शर्मा, सुरेश गोयल, सैयद सलीम, अफसान चिश्ती, जे के शर्मा , राजीव बगरू, अरविंद गिरधर शर्मा ,महेश लखन , अनिल नरवाल ,तुलसी सोनी, पंकज कुल्यनिया , दीपक सिंह राठौड, विकास सुंदरा अमृत नहारिया ,मोहन लालवानी, सुरेश शर्मा, राजेश घाटे, मोहन राजोरिया ,रोहित यादव ,अशोक राठी, संजीव नागर, नरेंद्र सिंह शेखावत, प्रवीण कुमार जैन ,महेश जोशी, श्याम बाबू वर्मा, रंजन शर्मा, दिनेश अग्रवाल, जय सिंह, गिसू लाल माथुर ,राहुल जयसवाल, रश्मि शर्मा, हीरा लाल जीनगर दीपक शर्मा, श्वेता शर्मा , सलोनी जैन, कैलाश काबरा, हरी प्रजापति , प्रशांत यादव , कुसुम मिश्रा, राम गोपाल चौहान सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

संदीप गोयल
प्रचार मंत्री
9352004484

error: Content is protected !!