शिविर में 30 पट्टे वितरित, परिषद को 2 लाख अर्जित

ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को ब्यावर में आयोजितहुए शिविर में 30 पट्टे वितरित कर जहां जरूरतमंद को राहत प्रदान की गई वहंीं नगरपरिषद को लगभग 2 लाख रूपये की राशि का अर्जन हुआ।
नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि शिविर में सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य तथा उपसभापति भंवरलाल ओस्तवाल की मौजूदगी में पट्टेधारकों पट्टों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत आज शुक्रवार तक कुल 23 आवेदन पत्रा प्राप्त हुए । जिनमें से 10 आवेदनपत्रों में कुछ कमियां पायी जाने की वज़ह से उनके आवेदकेंा को सूचनापत्रा ज़ारी किया गयाहै। इसी तरह खांचा नजूल भूमि आवंटन हेतु आजतक प्राप्त हुए कुल 8 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिनकी मौका रिपोर्ट आने के बाद निस्तारण संबंधी कार्यवाही की जासकेगी।
सहायक अभियन्ता ओ0पी0डीडवाल एवं लेखाधिकारी प्रकाश सेठी ने जानकारी में बताया कि शुक्रवार को सम्पन्न शिविर में नगरीय विकास कर केरूप में 16161 रूपये की एवं बकाया गृहकर संबंधी 1211 रूपये तथा तीन मामलों में नामान्तरण शुल्क हेतु 1500 रूपये की राशि की वसूली हुई। उन्होंने बताया कि इसी तरह भवन निर्माण स्वीकृति संबंधी एक आवेदन पत्रा मिला तथा पूर्व मंे प्राप्त एक मामले में भवननिर्माण स्वीकृति संबंधी निस्तारण किया गया। शिविर में आज जन्म व मृत्यु संबंधी 62 प्रमाणपत्रा ज़ारी किये गए तथा शिविर दौरान आज सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभागीय टीम द्वारा क्षेत्रा में 11 भिखारियों का सर्वे कर राष्श्ªीय वृद्धावस्था पेंशन संबंधी एक एवं पालनहार योजना से संबंधित चार फार्म भरवाने का कार्य भी सम्पादित किया गया।

सोमवार को वार्ड 9से 11 हेतु लगेगा शिविर
ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार 26 नवम्बर को ब्यावर नगरपरिषद कार्यालय परिसर में वार्ड नं0 9, 10 व 11 के लिए तथा 29 नवम्बर को वार्ड नं0 12, 13 व 14 के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने उक्त जानकारी दी तथा नागरिकों से शिविर का लाभ उठाने की सलाह दी है।

जवाजा में बहु-उद्देश्यीय शिविर 26 को
ब्यावर। जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय पर 26 नवम्बर को बहु-उद्देशीय शिविर का आयोजन होगा। एसडीओ इन्द्रजीतसिंह के अनुसार इस माह की 25 तारीख को रविवारीय अवकाश तथा मौहर्रम होने की वज़ह से यह शिविर 26 नवम्बर सोमवार को रखा गयाहै। शिविर में संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ शिरकत कर निर्देशानुसार ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण कराएंगे।

error: Content is protected !!