महिला हिंसा उन्मूलन अभियान से 455 महिलाये हुई सशक्त

दिनांक 26 फरवरी 2019 मंगलवार को राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा गाँव लैंगिक समानता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे सभी महिलाओ ने इन सभी विषयों पर जानकारी प्राप्त की साथ ही सभी महिलाओ ने शपथ ली कि “हम सब मिलकर महिला हिसा का विरोध करेगे एवं समाज को हिसा मुक्त बनायेगे” इसके साथ ही महिलाओ ने जागरूकता रैली में बुलंद नारों से पुरे गाँव को जागरुक किया ग्रामवासियों ने इन कार्यो की सराहना की साथ ही इस कार्यक्रम का समर्थन किया
इस जागरूकता कार्यकम में संस्था के कार्यक्रम समवयक दीपक शर्मा ने कार्यशाला में महिलाओ को इन सभी विषयों पर जानकारी दी साथ ही सभी महिलाओ से आह्वान किया कि वे सब इस जागरूकता कार्यक्रम से जुड़े व इसका प्रचार प्रसार करे
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस .एन .शर्मा(दीपक) के अनुसार यह केवल जागरूकता कार्यक्रम ही नही अपितु महिलाओ को उनके अधिकारों से अवगत करा कर उन्हें सशक्त बनाना है आज के समाज में पुरुष व स्त्री हमे इसी अंतर को खत्म करना है व आज भी समाज में व्याप्त कई कुरीतियों का सर्वनाश करना है
डॉ.एस.एन. शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी

error: Content is protected !!