खुलेआम खाद्य सामग्री की जांच कराने की मांग

अजमेर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिला रसद अधिकारी जिलाधीश को अलग-अलग पत्र लिखकर अजमेर शहर में भी खुलेआम खाद्य सामग्री जो बाजारों में बेची जा रही है उनकी जांच कराने की मांग की है ।जो काम विभाग को ईमानदारी से करना चाहिए वो समाचार पत्रों को करना पड़ रहा है ।
शैलेश गुप्ता ने संबंधित विभाग से मांग की है कि जिस तरह बड़े-बड़े स्टिंग ऑपरेशन करके खाद्य सामग्री जो जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करती हो खुलेआम बाजारों में बेची जा रही है विभाग के आला अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से उसकी समय-समय पर जांच कराई जाए पूर्व में जिला रसद अधिकारी के पद पर महेश चंद गोयल नाम के एक अधिकारी हुआ करते थे उनके समय पर आए दिन अजमेर शहर में खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए जांच कराई जाती थी जिससे व्यापारियों में डर था और वह जनता को मिलावटी व स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले खाद्य पदार्थ नहीं बेचा करते थे परंतु अब विभागीय अनदेखी के कारण इस पर कोई कार्यवाही नहीं होने कारण जनता को खुलेआम मिलावटी खाद्य पदार्थ पीछे जा रहे हैं जिस पर रोक लगनी चाहिए।

error: Content is protected !!