फोटो: महेन्द्र कुमार तीर्थाणी की
चेटीचण्ड महोत्सव में विभिन्न कॉलोनियों में होंगे सम्मान
अजमेर 13 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन मे शहर की विभिन्न पूज्य सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं और स्कूलों के आपसी सहयोग से 25 दिवसीय झूलेलाल जयन्ती चेटीचण्ड महोत्सव आगामी 22 मार्च से 15 अप्रेल 2019 तक 25 संस्थाओं की ओर से 50 कार्यक्रम आयोजित किया जाने वाला है जिसमें प्रत्येक कॉलोनी में पांच सम्मान किये जायेगें।
प्रचार सचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन व सभी कार्यक्रमों की पूर्ण जिम्मेदारियां तय करने हेतु आगामी शनिवार 16 मार्च को दोपहर 12 बजे से रसोई बैंक्विट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित की जायेगी।
अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी ने बताया कि अजमेर के प्रत्येक कॉलोनी में होने वाले कार्यक्रमों में वृद्धजनों के लिये मास्टर चन्द्र सम्मान, उत्कृष्ट मातृ शक्ति के लिये महारानी लाडी ब्ाई सम्मान, युवा वर्ग व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवायें देने वालों को सिन्धु युवा सम्मान, क्षेत्र में रहने वाले सिन्धी बालक व बालिका को भाषा व सभ्यता को बढाने में योगदान देने वाले भी सम्मान किया जायेगा। सम्मान में माला, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। स्थानीय संस्थाओं के अध्यक्ष व मंत्री से चर्चा कर इन सम्मान में अपना नाम पंजीकृत करा सकते है। इस बैठक में सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों व समारोह समिति के सदस्यों से उपस्थित रहने की अपील की है।