इस सम्बंध में देवनानी ने आज जिला कलक्टर को पत्र लिखा है कि पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्ट, देहलीगेट, अजमेर द्वारा गठित चेटीचण्ड महोत्सव मेला कमेटी प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चेटीचण्ड के अवसर पर 06 अप्रेल को विशाल धार्मिक, सामाजिक व पारम्परिक शोभायात्रा का आयोजन करने जा रही है साथ ही झूलेलाल धाम युवा संगठन द्वारा 05 अप्रेल को दोपहिया वाहनों पर वाहन रैली का आयोजन भी किया जाएगा।
वाहन रैली 5 अप्रेल को दोपहर 3 बजे देहलीगेट स्थित झूलेलाल धाम से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः झूलेलाल धाम पर सम्पन्न होगी। इसी प्रकार चेटीचण्ड के अवसर पर निकाली जाने वाली विशाल व भव्य शोभायात्रा दोपहर 1 बजे देहलीगेट से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए रात्रि लगभग 10 बजे गंज गुरूद्वारे पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में पूज्य झूलेलाल साहिब की नगर परिक्रमा के साथ वाहनों पर सजी-धजी सिन्धिीयत तथा भारतीय संस्कृति को दर्शाती हुई अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व मनमोहक झांकियां सम्मिलित होगी। इस शोभायात्रा में सिन्धी समाज के साथ-साथ समस्त समाजों के हजारों व्यक्ति सम्मिलित होते है तथा शहरवासियों द्वारा शोभायात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया जाता है।
उन्होंने कलक्टर को लिखे गये पत्र में यह भी आग्रह किया है कि चेटीचण्ड महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों के सफल, निर्विघ्न व शान्तिपूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित हो इसके लिए मेला कमेटी व समाज के प्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन भी शीघ्र कराया जाए।
उन्होेेंने जिला कलक्टर से शोभायात्रा के मार्ग पर सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क, नालियों, क्रास आदि की मरम्मत किये जाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम व एडीए सहित सम्बंधित विभागों को पाबंद किये जाने का आग्रह किया।
उन्होंने जलदाय विभाग की पाईप लाईनों के लीकेज ठीक करवाने, मार्ग पर बिजली व टेलीफोन लाईनों के नीचे लटकते तारों को ऊपर खींचवाने के लिए भी सम्बंधित विभागों को पाबंद किये जाने का आग्रह किया जिससे वाहनों पर सजी झांकियों के रास्ते में कोई अवरोध ना आऐ।
उन्हांेने शोभायात्रा के मार्ग पर सफाई व्यवस्था किये जाने, स्ट्रीट लाईट व रोशनी की व्यवस्था तथा आवारा जानवरों को हटाये जाने की व्यवस्था के लिए नगर निगम को निर्देशित किये जाने का आग्रह करते हुए शोभायात्रा में एक एम्बुलेंस के साथ चिकित्सीय टीम लगाने का भी आग्रह किया है।
देवनानी ने इस अवसर पर शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तथा शोभायात्रा के मार्ग पर ट्रेफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग को भी आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।