अजमेर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आज भारतीय जनता पार्टी के अजमेर लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए काग्रेंस पर प्रहार करते हुए कहा कि अजमेर में लड़ाई अब धन बल से है और भारतीय जनता पार्टी के पास जन बल है, इसलिए यह चुनाव निश्चित ही भाजपा के जितेगी।
अजमेर लोकसभा संयोजक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि आज भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने 12.15 बजे अपना नामांकन फार्म जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने भरा। भाजपा प्रत्याशी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, शहर अध्यक्ष शिव शंकर हेडा, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता कृष्ण गोपाल जोशी, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी नीरज जैन उपस्थित रहें। भाजपा प्रत्याशी ने 4 कॉपी में नामांकन फार्म दाखिल किये है। इसके तुरन्त बाद विजय लक्ष्मी पार्क में जनसभा हुई जिसमें भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे मौजूद रहीं। इस जनसभा में अजमेर लोकसभा क्षेत्र के सभी मण्डलो व बूथो से भाजपा कार्यकर्ता झूमतें नाचते मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए जनसभा में पहुचे।
वसुन्धरा राजे ने भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की तारिफ करते हुए कहां कि भागीरथ चौधरी ने इतनी सेवा की है कि जिले की पूरी जनता यह बात जानती हैं, चौधरी किसान भी है और व्यापारी होने के साथ सरल स्वभाव के नेता हैं और जब प्रत्याशी का नाम चयन हो रहा था। तब एक मुश्त नाम भागीरथ चौधरी का ही सामने आया। राजे ने आज कुछ-कुछ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अन्दाज में जनता से संवाद किया। एक – एक मुद्दे पर जनता से जवाब लेती नजर आई लोगों के बीच में यह चर्चा का विषय रहा कि राजे को इस अन्दाज में कभी भाषण देते नही सुना। जन सभा में उपस्थित लोगों ने राजे के भाषण पर मोदी-मोदी के नारे लगाये। राजे ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहां कि मैंने काग्रेंस का घोषणा पत्र पड़ा है जिसमें झूठ के सिवाय और कुछ नहीं कांग्रेस ने गरीबी हटाने का राग वापस अलापा है जनता अब इनकी बातों में नहीं आने वाली है। यह लोग 55 साल में गरीबी नहीं हटा पाये तो अब क्या हटायेगें और नरेन्द्र मोदी ने मात्र 5 साल में गरीबी पर झाडू लगाने का काम किया है। राजे ने तन्ज कसते हुए कहा कि काग्रेंस के घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार हटाने का वादा किया गया हैं, मुझ यह घोषणा पत्र देखकर अचंभा हो रहा हैं कि जो लोग खुद भ्रष्टाचार में डूबें हुए है जिन्होंने देश को लूटने का काम किया है जिन लोगों पर नेशनल हैराल्ड, 2 जी स्कैम, कोल स्कैम जैसे कीर्तिमान स्थापित किये है। यह लोग किस मुंह से भ्रष्टाचार हटाने की बात कर रहें है।
राजे ने प्रदेश की बिजली वितरण व्यवस्था पर चुटकी लेते हुए जनता से पुछा की प्रदेश में बिजली आई बिजली गई हो रही है या नही आ रही हैं, बिजली मिल रही है?, किसी की बिजली मिल रही है क्या? इस पर जनता ने हाथ हिलाकर मना कर दिया। राजे कहा कि हमारी सरकार में 24 घण्टे बिजली देने का काम हमनें किया। काग्रेंस राज में बिजली आती जाती है और आने वाले सालों में भी यही हालात रहने वाले है। जबकि सौभाग्य योजना में नरेन्द्र मोदी ने एक-एक गांव व एक-एक घर तक बिजली पहुचाने का काम कर रहें है। जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तब हमने किसानों से बिजली बिल व किसान का लोन माफ करने का कहा था जो हमने करके भी दिखाया।
राजे ने हाल ही में हुई एयर स्ट्राईक पर कहा कि नरेन्द्र मोदी ने हमारे देश का सम्मान पूरे विश्व में बढाने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने इस देश को सेना का सम्मान करना बता दिया की हमने घर मे घूसकर भी मार सकते है। पुलवामा हमले में राजस्थान के 6 जवान शहीद हुए। राजे ने बताया की इन सभी के घर पर मैं इनके परिवार को सान्तवना देने पिछले दिनों गई थी। एक-एक शहीद के परिवार से मिली मैंने देखा की उनके परिवार की महिलाओं में देश व सेना के प्रति मान सम्मान था। शहीदों की विधवाओं ने मेरी आंखो में आंखे डालकर कहा कि जब हमारे बच्चे बड़े हांगे तब उनको भी हम सेना में भर्ती कर बॉर्डर पर भेजगेंं और गांव के 10 युवा भी उनके साथ दुश्मन का मुकाबला करने जायेगें।
राजे ने प्रदेश के हालात पर कहा कि तीन महिने हो गये काग्रेंस की सरकार बने प्रदेश राजस्थान आज कैसे चल रहा है यह जनता भली भाँती समझ चुकी है। प्रदेश में सब मामले ठप पड़े है जब हम सरकार में थे जब न्याय आपके द्वार, अन्नपूर्णा योजना, गौरव पथ निर्माण, राजश्री योजना, मन्दिरों के विकास कार्य, बुजुर्गा का सम्मान, महापुरूषों के स्मारक बनाने का काम, आदर्श विद्यालय योजना को काग्रेंस सरकार ने पूर्ण रूप से ठप कर दिया है। राजे ने काग्रेंस को आड़े हाथों लेते हुए कहा की जो गरीब लोग उन्हे अपने जेवर को गिरवी रखकर बीमारी का ईलाज करवाना पड़ता था। हमें ऐसे लोगों की चिन्ता थी जनता का दुखः हमारा दुखः ध्यान में रखकर हमारी सरकार द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आरम्भ की थी। जिसमें 2000 करोड़ रूपयें से 28 लाख की जान बचाने का काम हमने किया लेकिन यह सरकार इस योजना का बन्द कर प्रदेश के बीमार लोगों एवं परिवार जनों के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है।
किसानों व कर्जा माफी पर बालते हुए राजे कहा 10 दिन में सम्पूर्ण कर्जा माफी करने वाले लोग अब 2 का कर्जा माफ करने पर आ गये है। राजे ने उपस्थित जन समूह से पूछा की किसी भी किसान को कर्जा माफी का सर्टिफिकेट मिला हो तो जरा बताओं। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित किसान सम्मान निधी का हवाला देते हुए। राजे ने अपने भाषण में कहा की प्रधानमंत्री ने 6 हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषण करी है। लेकिन राजस्थान की सरकार आज तक किसानों की लिस्ट केन्द्र सरकार को उपलब्ध नहीं करा पाई। यानि की राज्य सरकार की नजर में राजस्थान में कोई किसान ही नहीं बचे। इन तीन महिनों में राजस्थान के 15 किसानों ने आत्महत्या की है जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार को लेनी चाहिए। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ राजस्थान के किसान को नही मिल पा रहा है जिससे यह साफ हो गया है कि राजस्थान की सरकार किसानो का कितना भला चाहती है। कांग्रेस अब कह रही है की पैसे नही है खजाना खाली हो चुका है हमारा, लेकिन हमने जो वादा किसानों से किया था वो हमने पूरा किया 50 हजार तक का कर्जा हमने प्रदेश प्रदेश के किसानों का माफ किया। जिससे 28 लाख लोगों को लाभ मिला।
जनसभा में उपस्थित युवाओं की और इशारा करते हुए वसुन्धरा राजे ने अपने अन्दाज मे पूछा बेरोजगार भाईयों को 3500 रूपयें मिलने वाले थे मिल गये क्या? राजे ने कहा मैंने तो सुना था 1 मार्च से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलने लग जायेगा लेकिन कितनों को मिला यह आप खुद जानते हो।
राजे ने कहा कि बेटीयों की सुरक्षा हमारी सरकार में पहली प्राथमिकता पर थी जिसमें हमने बच्चियों के साथ छेड-छाड करने वालों को हमने फासी देने का कानून पास करवाया जिससे हमारी बेटीया सुरक्षित रह सके।
राजे ने अजमेर में हुए प्रमुख विकास कार्या को भी जन सभा में रखा राजे ने अजमेर की आनासागर चौपाटी पाथवें का निर्माण, किशनगढ़ एयरपोर्ट सूचनारू रूप से चालू होने पर अजमेरवासियों को शुभकामनाऐं दी और कहा कि यह काम सिर्फ भाजपा की सरकार ही करवा सकती हैं। किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली, अहमदाबाद की फ्लाईट चालू हो चुकी है और अब हैदराबाद की होने जा रही है जिसका पूरा श्रेय राजे ने केन्द्र सरकार का दिया। तीर्थ स्थान पुष्करराज में जो भी विकास कार्य अब तक हुआ है वो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने किया है चाहे वो सरोवर जुड़ा कार्य हो या फिर ब्रह्मा मन्दिर से जुड़े विकास कार्य हो। लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही तीर्थ नगरी के सारे विकास कार्य ठप हो गये है।
राजे ने कहा की महिलाऐं गांवो में टूट-फूट रोड़ से परेशान थी उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण 6 हजार पंचायत हेड क्वाटर पर हमारी सरकार ने किया। बची हुई पंचायतो पर आज रोड़ बनने का कार्य ठप हो गया है।
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की तारिफ करते हुए राजे ने कहा की ऐसा सरल व्यक्ति आप ने कही नही देखा होगा जिसको पूरे जिले की चिन्ता है। जो व्यक्ति युवाओं का, महिलाओं का व सबका चहता है। कम बोलने वाला वे सबकी सुनने वाला व्यक्ति हमारा प्रत्याशी हैं जो आप सब की बात संसद में रखेगा। राजे ने भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को भारी वोटो से जिताने की अपील जनसभा से करी।
पार्टी व जनता की उम्मीदो पर खरा उतरूगा – भागीरथ चौधरी
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी अपने भाषण में कहा कि देश में भाजपा की सरकार फिर से बननें जा रही है चौधरी ने राजे का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने टिकट दिया है पार्टी व अजमेर की जनता की उम्मीदों पर मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूगा और इस जनसभा में उपस्थित बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को नमन करते हुए विश्वास दिलाता हु कि आपकी आशाओं पर खरा उतरूगा। चौधरी ने कहा कि भाजपा विकासवादी व सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस अग्रेंजो की नीति पर चलने वाली पार्टी है क्योंकि अग्रेंजो का काम फूट डालकर राज करना था वैसे ही कांग्रेस पार्टी सभी जातियों को आपस में लड़वाती है। राजस्थान में वसुन्धरा राजे व स्वर्गीय भैरू सिंह शेखावत के कार्यकाल में प्रदेश चहुमुखी विकास हुआ है। चौधरी ने कहा कि मैंने विधायक रहेते हुए गत 5 वर्षा में लगभग 1800 करोड़ के विकास कार्य करवायें थें। अटल बिहारी का सपना नदीयों को जोड़ने का था और इसी सपने को पूरा करने के लिए मैं भागीरथ बनकर नदीयों को राजस्थान में लाने का प्रयास करूगा और संसद के पटल पर यह बात मजबूती से उठाउगा की राजस्थान की धरा को भी प्रयाप्त पानी मिले।
चौधरी ने जनसभा में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं व आमजन से वन टू वन मुलाकात कर भाजपा को वोट देने की अपील की।
स्वागत भाषण भाजपा देहात अध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने दिया, मंच संचालन लोकसभा सहसंयोजक अरविन्द यादव ने किया। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, दक्षिण विधायक अनिता भदेल, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, अजमेर शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेडा, पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर, जयपुर देहात अध्यक्ष रामानन्द गुर्जर, अजमेर मेयर धर्मेन्द गहलोत, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह शेखावत, डिप्टी मेयर सम्पत सांखला, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, सरिता गेना, पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, विकास चौधरी, राजेन्द्र विनायका, अजमेर कॉ-ऑपरेटिव बैंक चेयरमेन मदन गोपाल चौधरी, पूर्व देहात अध्यक्ष नवीन शर्मा, पूर्व दूदू विधायक प्रेमचन्द बैरवा, पुष्कर नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णाशंकर दशोरा, श्रीकिशन सोनगरा, देवेन्द्र सिंह शेखावत, ने भी सभा को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अजमेर शहर व देहात के जिला पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक, पंचायत समितियों के प्रधान, मण्डल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, पार्षद, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित होकर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी दिलाने का संकल्प लिया।
राजे ने अपने भाषण में कहा की आज नवसंवत्सर के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस, चेटीचंढ व नवरात्रा स्थापना दिवस है इस पावन अवसर पर मैं आज मंदिरों में जाकर दर्शन करूगी यह बात सिद्ध भी हुई राजे जनसभा सम्बोधित करने के बाद झुलेलाल धाम पहुंची यहा उपस्थित सिंधी समाज के लोगों का चेटीचंढ की बधाई दी व सिंधी समाज की महिलाओं के साथ गले मिलकर इस त्यौहार का धूमधाम से मनाने के लिए शुभकामनाऐं दी एवं सिंधी समाज द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर राजे ने रवाना किया।
दिल्ली गेट स्थित गुरूद्वारे में माथा टेक राजे ने सजदा किया इसके बाद राजे गुरूद्वारे से रवाना होकर ख्वाजा मोईनुद्दिन चिश्ती की दरगाह पहुंचकर जियारत करी व प्रदेश की खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांगी। यहा से राजे जयपुर रोड़ स्थित केसी ईन हॉटल पहुच कर प्रमुख भाजपा नेताओं से चुनावी गुप्तगू करी। इसके बाद राजे सड़क मार्ग से पुष्कर पहुंची पुष्कर पुहंचकर विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंन्दिर के दर्शन कर किये। यहा से राजे जयपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गई और पुष्कर में चुनाव संयोजक सुरेश सिंह रावत व देहात जिलाध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत को अजमेर लोकसभा चुनाव अच्छे वोटो से जिताने को कहा इस पर रावत व सारस्वत ने राजे को आश्वस्त किया कि अजमेर लोकसभा की जीत भाजपा की प्रदेश में सबसे बड़ी जीत होगी।
सुरेश सिंह रावत लोकसभा चुनाव संयोजक अजमेर लोकसभा व पुष्कर विधायक मोबाईल नं. 9414006464