शनिवार को दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए

अजमेर, 06 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव के तहत आज शनिवार को दो अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि शनिवार को भारती जनता पार्टी के श्री भागीरथ चौधरी पिता श्री रामचन्द्र ने चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। जबकि बहुजन समाज पार्टी के श्री दुर्गा लाल रेगर पिता श्री भैरू लाल रेगर ने एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। अजमेर संसदीय क्षेत्र से अब तक तीन अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 9 अप्रेल रहेगी।

error: Content is protected !!