इमाम बारगाह ऐ हजरत अबू तालिब का लोकार्पण किया ।
अजमेर / 14 अप्रैल : निकटवर्ती ग्राम सुरजपुरा मे रविवार सुबहा 9 बजे विश्व प्रसिद्ध शिया धर्मगुरू व तन्जिमुल मकातिब के सेक्रेट्री मौलाना सैय्यद सफी हैदर की मौजूदगी में ईमाम बारगाह ऐ अबू तालिब का लोकार्पण किया गया ।तालीमी कांफ्रेस के संयोजक मौलाना ऐजाज हैदर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इमाम बारगाह के लोकार्पण के फौरन बाद तन्जिमुल मकातिब लखनऊ की तरफ से यहाँ दिनी तालिमी कांफ्रेस रखी गई । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना सैय्यद सफी हैदर,वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौलाना सैय्यद फेज अब्बास,मौलाना सरफराज हुसैन,मौलाना ऐजाज हैदर,मौलाना काएम आज़मी सहीत संस्था के अन्य सदस्यों ने इस कांफ्रेस में शिरकत की । राजस्थान ओलेमा कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद काज़िम अली जैदी के नेतृत्व मे इन्तेजामिया कमेटी ने सभी सदस्यों ने मेहमानों का राजस्थानी परम्परा के अनुसार स्वागत सत्कार किया गया । स्वागत कार्यक्रम के पश्चात दिनी तालिमी कांफ्रेस शुरू हुई । जिसमें राजस्थान के विभिन्न मदरसों से आये हुए ओलेमाऐ कराम ने शिक्षा और समाज की तरक्की के लिये तकरीरे कि मदरसे के बच्चों ने अपने इल्म का मुजाहेरा करते हुऐ नज्म कसीदे जैसे कई कलाम पेश किये। इस अवसर पर मखतबे इमामिया हैदरी के मुदर्रिस मौलाना जैनुलअबा नजफी,मौलाना सैय्यद शमीमुल हसन,मौलाना ज़िशान हैदर,मौलाना शबीऊल हसन,मौलाना सैय्यद अकबर अली, मौलाना सैय्यद एहतेशाम हुसैन, मौलाना अम्मार हैदर,मौलाना फ़ैज अब्बास, मौलाना सैय्यद जुहेर अब्बास,मौलाना शहजाद हुसैन,शिया समाज के प्रदेश महासचिव सैय्यद आसिफ अली, नवाब अली अजमेरी,मखतबे इमामिया हैदरी के सदर अली हैदर, सेक्रेट्री इब्राहीम हुसैन,रमजान अली, इस्लाम हुसैन, युसुफ अली,शौकत अली,सखी मोहम्मद,रहमान अली,आबिद अली,नूर मोहम्मद, सैय्यद अली,शमशाद अली, शबाब हैदर सहीत कई लोग मौजूद थे