वोट री रंगीली बारात

अजमेर/ब्यावर, 22 अप्रेल। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् आगामी लोक सभा आम चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा सतरंगी सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी ब्यावर, जसमीत सिंह संधू व स्वीप प्रभारी शलभ टंडन के निर्देशानुसार सतरंगी सप्ताह के दौरान पंचायत समिति जवाजा के परिसर से जवाजा तालाब की पाल तक ‘वोट बारात’ कलर थीम ‘ब्ल्यू’ ढोल-ताशे के साथ निकाली गई जिसे स्वीप प्रभारी ने ‘हम भी नाचेंगे, गायेंगे, वोट डालकर आयेंगे’ नारे के साथ ‘क्या गांव डगर सब संग आए, कोई वोट ना बाकी रह जाए’ गीत की मधुर स्वर लहरी के साथ रवाना किया।
वोट री बारात में स्वीप रथ में बारात री गीत की मधुर धुन बज रही थी। हाथों में बैनर झण्डियां व सिर पर टोपी लगाये हुए रंग-बिरंगी पौशाकों में नीले रंग को अपनाते पंचायत समिति अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के कार्मिक व वयस्क मतदाता झूमते-नाचते-गाते नारे ‘हम भी नाचेंगे गायेंगे, वोट डालकर आयेंगे’ लगाते हुए 29 अपै्रल 2019 को अधिकाधिक वोट देने के लिए मतदाताओं को संदेश दे रहे थे। मतदाता भीड़ अपनी दुकानों, मकानों एवं चौराहों पर बारात की भव्यता देखने के लिए उमड़ पड़ी।
जैतपुरा अतीतमण्ड के ग्रामीण मतदाता बाबूलाल ने झूमकर नृत्य किया गांव जवाजा की गलियों-चौराहों पर वोट बारातियों ने मतदाताओं को आकर्षित किया। डॉ. वी.के. शर्मा विकास अधिकारी पंचायत समिति जवाजा ने सभी मतदाता वोट बारातियों को मतदान अवश्य करने के साथ मतदाता शपथ दिलाई।

वोट बारात कार्यक्रम में डॉ विजेन्द्र कुमार शर्मा विकास अधिकारी, शशि तंवर सहायक अभियंता, चंचल अरोड़ा एएओ, प्रदीप गर्ग, गुड्डु मीणा, प्यार सिंह मीणा, गौरव शर्मा, हेमन्त कुमार बजाड़, गोपाल बैरवा, रज्जाक मोहम्मद, महेन्द्र चौरोटिया, मनोहर लाल खटिक, दीपाराम चौधरी, ओमप्रकाश जाट ग्राम विकास अधिकधरी पंचायत समिति जवाजा, लक्ष्मी भाटी, हंसा जोशी, मनोज भट्ट महिला सुपरवाईजर, किशनलाल प्रजापति, मूलाराम बोहरा, मिठू सिंह, पूना राम, धर्मेंद्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, लाला राम, अशोक सिंगारिया, स्वीप टीम के सदस्य कल्याणमल सोनेल, मूलसिंह लाल सिंह, शंकर सिंह आदि उपस्थित थे।

सतरंगी सप्ताह के तहत महिला मार्च कल
अजमेर 22 अपे्रल। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान जागरूकता के लिए आयोजित किए जा रहे सतरंगी सप्ताह के तहत कल 23 अप्रेल को महिला मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने सभी संबंधित सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ महिला मार्च के आयोजन के निर्देश दिए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय महिला मार्च का आरम्भ सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से सायं 5.30 बजे होगा। इसमें समस्त महिला अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। जीसीए से आरम्भ यह मार्च केसरगंज से पड़ाव होते हुए नगर निगम कार्यालय तक आयोजित होगा। इसके माध्यम से महिलाओं को अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

error: Content is protected !!