अजमेर, 23 अप्रेल। अजमेर लोकसभा कलस्टर प्रभारी एवं विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि कल नयाबाजार चैपड़ पर उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट की सभा में अजमेरवासियों की भीड़ जुटाने में कांग्रेस विफल रही तथा आज कांग्रेस प्रत्याशी श्री रिजु झुंझुनवाला द्वारा शहर में किये गये जनसम्पर्क में भी शहरवासियों ने कोई उत्साह नहीं दिखाया। ना तो पायलट की सभा में अजमेरवासियों ने कोई रूचि दिखाई और ना ही कांग्रेस प्रत्याशी के जनसम्पर्क में कोई उत्साह।
देवनानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार भत्ता व किसानों को कर्ज माफी का झूठा वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव में भी एसे ही हथकण्डे अपनाकर आमजन को ठगना चाहती है लेकिन आमजन कांग्रेस की नीति और नीयत को अच्छे से समझ चुका है तथा अजमेर की जनता ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वे मोदीजी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चैधरी को भारी मतों से विजयी बनाऐंगे।
कांग्रेस शासन में पेयजल को तरसे अजमेरवासी
देवनानी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का शासन आते ही अजमेर में फिर पानी की किल्लत शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि गत भाजपा सरकार द्वारा पेयजल व्यवस्था सुधार हेतु करोड़ो रूपयें की राशि से कार्य कराये गये थे। नई पाईप लाईने बिछाई गई, पानी की टंकियां बनवाई गई, पम्प हाउस बनाये गये, हेण्डपम्प खुदवाये गये परन्तु प्रदेश में कांग्रेस का शासन आते ही अजमेरवासियों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपर्याप्त व अनियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है। नये हेण्डपम्प खोदना तो दूर पुराने व खराब हेण्डपम्प तक ठीक नहीं हो रहे है व कई स्थानों पर गन्दे पानी की सप्लाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अजमेर की पेयजल व्यवस्था के प्रबंधन में पूरी तरफ असफल सिद्ध हो रही है तथा गर्मी के मौसम में क्षेत्रवासी परेशान हो रहे है।
देवनानी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 02 में सुन्दरनगर, सूर्यनगरी, बैरवा बस्ती, मेहन्दीपुर बालाजी मंदिर के पिछे, पसंद नगर एवं वार्ड 55 में राजीव काॅलोनी, आंतेड, छतरी योजना, गांधीनगर क्षेत्र में घर-घर जनसम्पर्क किया।
जनसम्पर्क के दौरान धर्मराज गौतम, राजेश शर्मा, गंगाराम सैनी, दीपक शर्मा, जोगेन्द्रसिंह ठाकुर, रमेश शर्मा, विवेक उपाध्याय, कैलाश तिवाडी, गणेश साहू, मुकेश निम्बेड़िया, अतुल फौजी, राजीव भारद्वाज, धनराज चैधरी, सचिन गोयल, छनेश धोलपुरिया, दीपक सिंह राठोड, ताराचंद जांगीड़, अनुपम गोयल, भरत, पूनम भाटी, विजय मिश्रा आदि भाजपा कार्यकर्ता साथ थे।