प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग, वैशाली नगर, स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में आश्रम संस्थापक स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री की प्रेरणा से स्वामी बसन्तराम सेवा ट्रस्ट द्वारा दिनांक: 2 मई, गुरुवार से 11 मई, 2019 शनिवार तक प्रतिदिन प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 12.00 तक एवं सांय 4.30 से 7.30 बजे तक एक्यू प्रेशर चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है । शिविर में सूरतगढ़ से आये सुप्रसिद्द रेकी ग्राण्ड मास्टर, एक्यूप्रेशर एवं सुजोक विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश जानकी दास व उनके सहयोगी चिकित्सक नेमचंद व जगदीश जी कब्ज, गैस, गठिया, लकवा, शुगर, तनाव, अनिद्रा, माइग्रेन, ब्लड़प्रेशर, बवासीर, किडनी, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, स्लिप डिस्क, कमर दर्द, नज़र की कमज़ोरी, वजन घटना, सायटिका, सर दर्द, चक्कर आना, कद बढ़ाना, ल्यूकोरिया आदि रोगों का इलाज करेंगे । ट्रस्ट के सचिव श्री झामनदास भगतानी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन आश्रम के संत ओम प्रकाश शास्त्री प्रेम प्रकाश मंडल के आचार्य सत्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज एवं स्वामी बसन्तराम जी महाराज चित्रों के सामने ज्योति प्रज्वलित कर करेंगे। इस शिविर में सभी लोग अपना स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ट्रस्ट द्वारा समय समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्य आयोजित किये जाते रहते हैं।
संयोजक : स्वामी बसंत राम सेवा ट्रस्ट, अजमेर
संपर्क सूत्र हशू आसवानी 9460611752
अशोक आडवाणी 8805808183, ऑफिस 9261065000
www.swamibasantram.com