संस्कृति द स्कूल का परिणाम षत प्रतिषत रहा

अजमेर 2 मई – सी.बी.एस.ई. 2018 के 12 वीं कक्षा के नतीजों मे संस्कृति द स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। स्कूल का परिणाम शत् प्रतिषत रहा। परिणाम में वाणिज्य वर्ग में निखिल बदलानी ने 95ः अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर राधिका मल्लावत ने 92ः अंक प्राप्त किये व शीतल चौधरी तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में भाविक ने 91ः अंक हासिल कर अपना लोहा मनवाया। अलोकिक व जयंत कुमार साखी क्रमषः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
कला वर्ग में 91ण्6ः अंको के साथ प्रणव माथुर प्रथम एंव रामप्रकाष संागवा द्वितीय एंव देवयानी सिंह कच्छावा तृतीय स्थान पर रहीं।
इतिहास विषय में प्रणव माथुर व पेंटिग में हर्षिता बांगड ने षत प्रतिषत अंक प्राप्त किये। कम्पयूटर संाइस में जयंत व फिजिकल एजुकेषन में यविष्ठ व अलौकिक एंव इनफोरमेषन प्रेक्टिस में श्यामजी नामधारी ने 98ः अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के प्रार्चाय ले. कर्नल ए.के. त्यागी एंव मैनेजमेन्ट कमेटी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एंव उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं षिक्षकों को अधिक उत्साह के साथ कार्य करने को प्रेरित किया।

error: Content is protected !!