अजयमेरु प्रेस क्लब : सक्रिय सदस्यों को तोहफा

सुरेश कासलीवाल
*सक्रिय सदस्यों पर हमारा फोकस, सम्बद्ध, आमन्त्रित व आजीवन सदस्य हमारी है ताकत व भामाशाह व विकास में मददग़ार।*
अजयमेरु प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने दिया *आज सक्रिय सदस्यों को तोहफा*
1.60 वर्ष ओर इस से अधिक आयु वर्ग के सक्रिय सदस्यों से नहीं लिया जाएगा अब कोई वार्षिक शुल्क। यानी अब नहीं लिए जाएंगे 1000 रुपया सालाना या 100 रुपया प्रति माह। क्लब के 14 सक्रिय सदस्यों को मिलेगा इसका फायदा।
2.सक्रिय सदस्यों से अब 1000 रुपया सालाना की जगह लिए जाएंगे 600 रुपया। यानी 100 रुपया प्रतिमाह की जगह सिर्फ 50 रुपया। इस से 49 सक्रिय सदस्यों को मिलेगा इसका फायदा।
3. नए सक्रिय सदस्य के लिए अब 2100 रुपया प्लस 1000 रुपया सालाना शुल्क की जगह 1100 रुपया प्लस 600 रुपया सालाना शुल्क। यानी 1700 रुपया । ऐसे में उन्हें पहले की बजाय बचेंगे 1400 रुपया।
*ऐसे होगी भरपाई*
4. संबद्ध सदस्य बनने के लिए अब 5100 रुपया की जगह 11000 रुपया। 1000 रुपया सालाना शुल्क।
5.आमन्त्रित सदस्य बनने के लिए अब 21000 रुपया से बढ़ाकर 31000 रुपया। सालाना शुल्क 1000 रुपया।
6 आजीवन सदस्य बनने के लिए लगेंगे 51000 रुपया। इनसे सालाना शुल्क नही लिया जाएगा।
इनके अलावा *_सक्रिय सदस्य की बिटिया की शादी के कन्यादान के लिए क्लब की तरफ से 21000 रुपया। 1 मई से ही क्लब कार्यकारिणी ने लागू की नई व्यवस्थाएं।_*
*ना क्लब को घाटा होने देंगे, पहले करेंगे भरपाई, ना एफड़ी को तोड़ेंगे*
कार्यकारिणी का दो टूक शब्दों में निर्णय है कि हम क्लब की fd को हाथ नही लगाएंगे। यानी fd को किसी भी सूरत में नही तोड़ेंगे। जनवरी वर्ष 2019 में कार्यकाल संभाला था तब कुल क्लब की fd थी 15 लाख। क्लब के इन निर्णयों से होगा 33600 rs का घाटा लेकिन कार्यकारिणी ने पहले ही कर दी इसकी भरपाई ओर करवा दी 3 लाख की fd । 3 माह में 3 लाख की fd। यानी अब बैंक में बढ़कर fd पहुँची 18 लाख।
सक्रिय के अलावा सम्बद्ध, आमन्त्रित ओर आजीवन सदस्यों को क्लब द्वारा दी जा रही सुविधाओं में ओर की जाएगी बढ़ोतरी। पहले मूवी अब इन्हें ओर परिवारजनों के लिए 5 मई के दिन मित्तल हॉस्पिटल में निशुल्क जांच व परामर्श।
*सुरेश कासलीवाल,अध्यक्ष। नवाब हिदायत उल्ला महासचिव ओर समस्त कार्यकारिणी।*

error: Content is protected !!