जल मंदिर लगाए

आज दिनांक 07 मई 2019 मंगलवार को सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर संस्था कार्यालय मनीष कम्प्यूटर्स के पास कैसर गंज अजमेर तथा टॉय वर्ल्ड के पास मदारगेट अजमेर पर शीतल पेय जल के जल मंदिर (पानी की प्याऊ) आम जन के लिए शुरू करी। संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की संस्था द्वारा पुरे वर्ष ही कई स्थानों पर शीतल पेय जल की प्याऊ लगाई जाती है लेकिन गर्मी आते ही इनकी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाता है। संस्था द्वारा आगामी दिनो में 5 और स्थानों पर पानी की प्याऊ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का किया स्वागत
संस्था कार्यालय के बहार आज परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज द्वारा निकली गयी शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर एवं शोभायात्रा में शामिल लोगों को शीतल जल पिलाकर और उन्हें दुप्पट्टे पहनकर भव्य स्वागत किया गया।
आज स्वागत करने वालों में जय गोयल, राहुल गोयल, देवेंद्र गुप्ता, राकेश भट, लेखराज खत्री सहित आदित्य, कृष्णा , अविराज, अदा , एंजेल , आर्ची , अरवी आदि बच्चे शामिल थे।
मनीष गोयल
अध्यक्ष 9928086468
देवेंद्र गुप्ता
उपाध्यक्ष 9414003858

error: Content is protected !!