अजमेर/ब्यावर, 09 मई। ब्यावर में जवाजा के 33 केवी सब स्टेशन पर आवश्यक कार्य के कारण शुक्रवार 10 मई को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक गोहाना, दुर्गावास, राजियावास, शेखावास, जवाजा, कोटड़ा काबरा एवं नूंद्री मालदेव के सब स्टेशनों से निकलने वाले समस्त फीडरो में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बाढ़ बचाव व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों की बैठक 27 मई को
अजमेर, 09 मई। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में अजमेर जिले के संभावित बाढ़ बचाव व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों की बैठक 27 मई को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट समिति कक्ष में बैठक का आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश लखारा ने दी।