गौ सारथी मुहीम में एक ट्रॉली हरा चारा गौ माता को खिलाया

सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर द्वारा चलायी जा रही गौ सारथी मुहीम में आज पुलिस लाइन निवासी मनोज चौहान ने अपनी 21 वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर अपने परिवार के साथ पंचशील स्थित कांजी हाउस गौशाला में रहने वाली गायों को एक ट्रॉली हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल, देवेंद्र गुप्ता, नौरत बंसल, जय गोयल, राहुल गोयल, शिव शंकर अग्रवाल, विनोद बंसल, पियूष चांदावत, मुकेश गर्ग आदि संस्था सदस्य उपस्थित रहे।

मनीष गोयल अध्यक्ष 9928086468
देवेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष 9414003858

error: Content is protected !!