नाबालिग ममता ने स्वयं शादी करने से किया इनकार

फ़िरोज खान
सीसवाली 12 मई । नाबालिग एक युवती ने अपनी हिम्मत व जज्बे के साथ माता पिता के खिलाफ जाते हुए खुद ने शादी से इंकार कर दिया । शनिवार रात्रि को 10 से 11 बजे करीब खुद लड़की ने थानाधिकारी नरपतदान सिंह को फोन पर बताया कि मेरे माता पिता मेरी बिना मर्जी जबरदस्ती शादी कर रहे है । युवती के बालिग होने में अभी 3 माह कम है ।
थानाधिकारी नरपतदान सिंह ने बताया कि राधेश्याम पुत्री ममता बैरवा निवासी मदारपुरा मोहल्ला सीसवाली ने खुद हिम्मत दिखाते हुए अवगत कराया कि में अभी शादी नही करना चाहती हूँ, आगे पढ़ना चाहती हूँ । रात्रि को ही पुलिस ने लड़की को सुरक्षा दे थी । लड़के पिता राधेश्याम बैरवा व माता प्रकाश बाई तथा मामा साहिब लाल को पाबंद कर दिया गया। लड़की ने अभी इस वर्ष 12 वी की परीक्षा दी है । इसकी शादी 13 मई को होने वाली थी । बारात जिला बूंदी तहसील केशोरायपाटन के गांव डोलर से आनी थी । रविवार को उपखंड अधिकारी आशीष कुमार व नायब तहसीलदार सियाराम मीणा तथा कानूनगो के समक्ष लड़की के बयान दर्ज किए गए । वही लड़की के माता पिता को पाबंद किया । उपखंड अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि लड़की को उसकी इच्छा पर बालिग होने तक महिला बाल विकास उपनिदेशक मोहनी पाठक व महिला कांस्टेबल की सरक्षणता में नारी निकेतन कोटा भेज दिया गया है ।

error: Content is protected !!