राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संगठन का सम्मेलन 16 एवम 17 जून को

रास्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संगठन दो वर्ष पूर्ण होने पर दिनाँक 16 एवम 17 जून को आसाम के सिमलगुरी में एक रास्ट्रीय समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमे पूरे देश के सभी राज्यो से अभिकर्ता शामिल होंगे रास्ट्रीय सलाहकार समिति के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविन्द गर्ग ने जानकरी देते हुए बताया कि समारोह में अजमेर से अल्प बचत अभिकर्ता अंजु गर्ग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (सलाहकार समिति ) अरविन्द गर्ग एवम बूंदी से संयुक्त सचिव राजस्थान अभिषेक शर्मा राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे एवम अल्प बचत अभिकर्ताओं के ऐजेंसी व्यवसाय के भविष्य एवम अभिकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा

error: Content is protected !!