फिरोज़ खान
बारां 14 जून । रोटरी क्लब अन्ता के भामाशाह रोटेरीयन ब्रिजेंदर सक्सेना ने इस भीषण गमी से आमजन को राहत
प्रदान करने हेतु अन्ता पुलिस स्टेशन परिसर में एक वाटर कूलर लगाया गया जिसका अनावरण एक सादे समारोह में रोटरी क्लब अन्ता और बाराँ के सदस्यों, अन्ता नगर के प्रबुद्ध नागरिकों और अन्ता थाने के स्टाफ
की मोजूदगी में जिले की प्रमुख समाजसेविका और रोटरी की पूर्व सहायक प्रान्तपाल उर्मिला जैन भाया
अन्ता पुलिस उपअधीक्षक जिनेंद्र जैन और राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनोररटी एसोसिएशन के प्रदेश
अध्यक्ष व रोटरी सहायक प्रान्तपाल अशफाक खान द्वारा सेकडों लोगो की उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अथिति उर्मिला जैन ने रोटरी क्लब अन्ता के भामाशाह रोटेरीयन ब्रिजेंदर
सक्सेना को धन्यवाद देते हुये कहा की रोटरी क्लब अन्ता सदा से क्षेत्र में कई समाजसेवा के कई कार्यो को अंजाम
देता रहा हे में स्वयं रोटरी से जुडी हूँ और जब भी क्लब याद करेगा हमेशा हाजिर रहूंगी पुलिस उपाधीक्षक
अन्ता ने रोटरी क्लब अन्ता का आभार जताया वही राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनोररटी एसोसिएशन के प्रदेश
अध्यक्ष और रोटरी सहायक प्रान्तपाल अशफाक खान ने कहा की काफी लंबे समय से अन्ता थाने में ठंडे पानी के
पीने की व्यवस्था नहीं थी जिससे आने वाले आमजन को इस भीषण गमी में पानी के लिए परेशान होना पड़ता था । अब वाटर कूलर लगने से आमजन को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान होना पड़ता था । अब वाटर कूलर लगने से आमजन को ठंडा पानी पीने को मिलेगा ।
भामाशाह ब्रिजेंदर सक्सेना ने कहा की नर सेवा ही असल में नारायण सेवा हे, मेरा सोभाग्य हे की रोटरी
मुझे सेवा का मौका प्रदान करता हे आगे भी सेवा के इन प्रकल्पो में मेरी भागीदारी जारी रहेगी इसमें मुझे हमारे
रोटरी सहायक प्रान्तपाल समाजसेवी अशफाक खान का अतुल्य सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा हे, में
अशफाक खान् का भी आभार व्यक्त करता हूँ ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब अन्ता के रोटेरियन अमित नागर, आफाक खां, नासिर हुसेन, अरविंद
गालव, अन्ता के प्रबुद्ध नागरिक रमेश नंदवाना, गोविंद शर्मा, चन्द्र प्रकाश मीणा, मुस्तुफा खान, अनूप
श्रीवास्तव, विनोद मेहरा, रुस्तम खां, जावेद रईस, रईस खां, बाराँ से रोटेरियन मनोज गोयल विष्णु गुप्ता,शेख बहादुर मौजूद रहे ।
अन्त में अन्ता थानाप्रभारी रूप सिंह ने सभी का आभार जताया ।
