मण्डल स्तरीय स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारम्भ

बीकानेर 03 अगस्त । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रमानुसार दिनंाक 03 से 04 अगस्त तक दो दिवसीय मण्डल स्तरीय स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारम्भ मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर पर किया गया।
इस अवसर पर बीकानेर अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया छाबडा एवं संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा नुतनबाला कपिला ने मण्डल स्तरीय खेलों का शुभारम्भ किया। साथ इस अवसर पर मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, सहायक राज्य संगटन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्रसिंह भाटी, भवानीशंकर जोशी, सी. ओ. स्काउट हनुमानगढ भारतभूषण, सी ओ स्काउट झुंझुनू महेश कालावत, सी. ओ. स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित, सी.ओ. गाइड ज्योतिरानी महात्मा आदि उपस्थित थे।
श्रीमती भाटिया ने कहा कि स्काउट गाइड में खेलों का सदैव से ही सक्रिय स्थान रहा है। इस प्रकार के खेल आयोजन प्रतिभाओं का आगे आने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अपने विद्यार्थी जीवन में गाइड रहने के अनुभव साझा करते हुये बताया कि स्काउट गाइड में रहकर बालक बालिकाओं को सर्वागीण विकरास होता है। वयक्तित्व विकास में खेलों का स्थान सर्वोपरि है।
श्रीमती नुतनबाला कपिला ने बताया कि स्वस्थ भावना से ओतप्रोत खेलों से जीवन के प्रति सकारात्मकता का भाव विकसित होता है।
मण्डल खेल आयोजन सचिव एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी के अनुसार बीकानेर संभाग के अन्र्तगत बीकानेर, झुंझुनू, चुरू, हनुमानगढ एवं श्रीगंगानगर जिलों के विभिन्न विद्यालयों के जिला स्तर खेलों में चयनित 350 स्काउट गाइड कबड्डी, फुटबाल, बाॅलीवाल, खो-खो व एथेलेटिक्स खेलों में भाग ले रहे है।
मण्डल स्तर पर विजेता टीम एवं अन्य टीम के उत्कष्ट खिलाडीयों से मण्डल की टीमों का चयन किया जायेगा जो राज्य स्तर के खेलों में बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने आगुन्तक अतिथियों का आभार वयक्त किया ।

error: Content is protected !!