भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान 6 जुलाई से प्रारम्भ हुआ जो 10 अगस्त तक चलेगा। प्रदेश नेतृत्व ने विधानसभा के अनुसार प्रभारी नियुक्त किए हैः-
1 किशनगढ़ प्रो. बी.पी. सारस्वत
2 पुष्कर श्री मदन राठौड़
3 नसीराबाद श्री ओमप्रकाश भड़ाना
4 ब्यावर श्री कालूलाल गुर्जर
5 मसूदा श्री देवी शंकर भूतड़ा
6 केकड़ी श्री पुखराज पहाड़िया
प्रभारी के साथ सभी जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर नवीन सदस्यता के लिए सप्ताह भर प्रवास करेंगे। इसके लिए रात्रि चौपाल भी लगाई जाएगी। प्रत्येक बूथों पर 200 से 300 की नवीन सदस्यों की लक्ष्यपूर्ति आवश्यक रूप से करनी है। सभी कार्यकर्ता फॉर्म और रसीद बुक, मंडल के अध्यक्ष या सदस्यता संयोजक को जमा करायेंगे। बूथ से लेकर प्रदेश के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को सदस्यता लक्ष्यपूर्ति के लिए 4 से 11 अगस्त तक का पूरा समय अपने-अपने बूथ और शक्ति केन्द्रों पर देने का आग्रह प्रदेश नेतृत्व ने किया है। अजमेर देहात में अभी तक लगभग एक लाख की सदस्यता हो चुकी है जिसको 10 अगस्त तक 2 लाख तक ले जानी है।
(प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत)