अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू् वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक कुल 7 हजार 246 कृषि विद्युत कनेक्षन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अक्टूबर माह तक कुल सामान्य /जनजाति उप योजना क्षेत्र में 5 हजार 777 कृषि ल्टि कनेक्षन जारी किए गए जबकि अनुसूचित जाति के किसानांे को 649 कनेक्षन, ड्रीप योजना के 762, केषवबाड़ी योजना में 3 तथा फार्म हाऊस के 54 कृषि कनेक्षन जारी किए गए है।
श्री जाट ने बताया कि जारी किए गए कृषि कनेक्षनांे में सर्वाधिक कनेक्षन भीलवाड़ा में एक हजार 422 कनेक्षन जारी किए गए है जबकि सीकर में 630, प्रतापगढ़ में 988, चितौड़गढ़ में 943, उदयपुर में 888, झुंझुनूं में 559, अजमेर जिला सर्किल में 422, डूंगरपुर में 326, बांसवाड़ा में 329, राजसमंद में 326, नागौर में 227 तथा अजमेर शहर में 186 कृषि कनेक्षन जारी किए गए है।
अनुसूचित जाति के किसानों को कनेक्षन-
उन्होने बताया कि अनुसूचित जाति के किसानों को अक्टूबर माह तक दिये गए 649 कृषि कनेक्षनों में सर्वाधिक कनेक्षन भीलवाड़ा जिले में 221 किसानांे को दिये गए है जबकि चितौड़गढ़ में 114, अजमेर जिला वृत में 77, प्रतापगढ़ में 59, झुंझुनूं में 52, राजसमंद में 50, उदयपुर में 39, अजमेर शहर में 19, सीकर में 5, डूंगरपुर में 7 तथा नागौर में 6 किसान को कृषि कनेक्षन दिये गये है।
जनजाति उपयोजना क्षेत्र किसानों को कनेक्षन-
उन्होने बताया कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र में अगस्त माह तक दिये गए 5 हजार 777 कनेक्षनों में से सर्वाधिक भीलवाड़ा सर्किल में एक हजार 153 किसानांे को लिट कनेक्षन जारी किए गये है जबकि प्रतापगढ में 929, उदयपुर में 848, चितौड़गढ़ में 825, झुंुझुनूं में 348, अजमेर जिला वृत में 341, बांसवाड़ा में 329, डूंगरपुर में 316, सीकर में 274, राजसमंद में 271, अजमेर शहर वृत में 109 तथा नागौर में 34 किसानांे को लिट कनेक्षन जारी किये गये है।
फार्म हाऊस के कनेक्षन-
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि अक्टूबर माह तक 54 कनेक्षनों में से सर्वाधिक भीलवाड़ा में 21 किसानों फार्म हाऊस के कनेक्षन जारी किए गए। जबकि झुंझुनूं में 12, सीकर में 10, राजसमंद में 5, अजमेर जिला वृत में 3, चितौड़गढ में 2 तथा उदयपुर में एक कनेक्षन फार्म हाऊस का जारी किया गया है।
ड्रीप कनेक्षन –
श्री जाट ने बताया कि अक्टूबर माह तक जारी किए गए 762 कनेक्षनों में सर्वाधिक ड्रीप कनेक्षन सीकर में 341 किसानों को दिए गए। जबकि नागौर में 187, झुंझुनू में 146, अजमेर शहर वृत में 58, भीलवाड़ा में 27, चितौड़गढ़ में 2 तथा अजमेर जिला वृत में एक ड्रीप कनेक्षन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है।