सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन

जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित कार्यालय अकादमी संकुल परिसर में गुरूवार, 29 नवम्बर, 2012 को मासिक साहित्यिक (अदबी) गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता साहित्यकार डी.डी. ईसरानी ने की। गोष्ठी में लक्ष्मण भंभानी ने कहानी ’’सम्मान जे बहाने’’ किषोर वरजानी ने कविता ’’सिन्धी बोलीअ जो वाधारो’’, रमेष रंगानी ने व्यंग नाटक ’’स्कूल में दाखिला’’, मोहनलाल दुसेजा ने लेख ’’सामाजिक चेतना’’, डा0खेमचंद गोकलानी ने कविता ’’दिना जिन्दगी’’, रोमा चॉंदवानी ने कविता ’’दिल आहे नढो’’, गोपाल ने कविता ’’अचो त गदिजी दियारी मनायूं’’, प्रस्तुत की।
गोष्ठी में अकादमी अध्यक्ष नरेष कुमार चन्दनानी तथा सिन्धी भाषी साहित्यकार, लेखक, कवि, पत्रकार आदि उपस्थित थे। अकादमी सचिव ने उपस्थित साहित्यकारों का आभार प्रकट किया।
-दीपचन्द तनवाणी
सचिव

error: Content is protected !!