राष्ट्रीय शाम-ए-गज़ल में आएंगे देश के मशहूर शायर

17 अगस्त शनिवार को राजीव गांधी सभागार में होगा आयोजन
अजमेर/कला एवं साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वारा आगामी 17 अगस्त 2019 को सांय 5ः30 बजे से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर स्थित राजीव गांधी सभागार में राष्ट्रीय शाम-ए-गज़ल एवं विमोचन समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर सुपरिचित गीतकार गोपाल गर्ग के नये गज़ल संग्रह ‘तू मिला जिस रोज‘ तथा जेएलएन अस्पताल के पूर्व अधीक्षक व गज़लकार डॉ ब्रिजेश माथुर के प्रथम गज़ल संग्रह ‘और निखर जाऊँगा‘ का विमोचन होगा। पुस्तकंे अभिनव प्रकाशन से प्रकाशित हैं। आयोजन में देशभर से कई नामचीन शायर भी शिरकत करेंगे।
आयोजन समिति के डॉ अनन्त भटनागर और गिरीराज कृष्ण माथुर ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वातायन कविता सम्मान सहित अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजे गए वेनेजुएला सहित कई देशों में प्रतिनिधि भारतीय कवि के रूप में प्रस्तुति दे चुके दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक डॉ लक्ष्मीशंकर वाजपेयी नयी दिल्ली से, पच्चीस से अधिक राष्ट्रीय गज़ल विशेषांक और 250 से अधिक पत्र पत्रिकाओं में निरंतर लोकप्रिय गज़लगो अशोक रावत आगरा से, नोएडा उत्तर प्रदेश से विज्ञानव्रत व संसद भवन में राष्ट्रगौरव सम्मान से नवाजी गयीं अनेक देशों में गज़ल की छाप छोड़ने वाली गीतकारा ममता किरण दिल्ली से, यूनिसेफ के भाषा प्रबोधक सम्मान व अणुव्रत सम्मान से सम्मानित कवियित्रि डॉ आरती कुमारी मुजफ्फरपुर बिहार से, उपवन, अर्थात् व अनादि आस्था पत्रिकाओं के संपादन से जुड़े गज़ल व नवगीत के चर्चीत नाम फरीद खां सलीम सीकर से और कुरआन व टैगोर की गीतांजलि का राजस्थानी अनुवाद करने वाले प्रसिद्ध शायर इकराम राजस्थानी, दो हजार से अधिक कवि सम्मेलन और मुशायरों में शिरकत करने वाले छंदबद्ध कविता के सिद्ध हस्ताक्षर लोकेश कुमार सिंह साहिल तथा लोकप्रिय गीतकारा निरूपमा चतुर्वेदी जयपुर से आएंगे और अपने गीत गज़लों से महफिल को रोशन करेंगे।

-उमेश कुमार चौरसिया
संयोजक
9829482601

error: Content is protected !!