अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच व राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच एवं बड़ा-धड़ा पंचायत नसिया जी के संयुक्त तत्वाधान में दस लक्षण पर्व पर्युषण महोत्सव बड़े धूमधाम से स्थानीय नसिया जी में मनाया जायेगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाआरती के पश्चात प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है इसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय का चुनाव संस्था द्वारा एवं 10 भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा एवं सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया जाएगा ये सभी प्रोग्राम मंच के सदस्य द्वारा ही ऑर्गेनाइज किया जाएगा पंचायत केअध्यक्ष प्रदीप पाटनी व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया प्रतिदिन अभिषेक एवं पूजन करने वालों की व्यवस्था पंचायत द्वारा की गई है| पंचायत बड़ा धड़ा नसिया जी के मंत्री मनीष सेठी ने बताया हम पर्व राज पर्युषण का यह प्रोग्राम पुलक मंच एवं महिला जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में करते हैं और हर वर्ष इस प्रोग्राम को अच्छे से अच्छा करने का प्रयास करते हैं । इस अवसर पर १० दिन आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों के पोस्टर का विमोचन किया गया जो कि शहर के सभी मन्दिर व जिनालय मै लगा दिए गए है। मीटिंग में उपस्थित मंच के सदस्य एवं पंचायत के सदस्यों मै प्रदीप पाटनी ,मनोज मोडासिया ,अमित वैद्य, रूप श्री मोडासिया ,रोशनी सोगानी ,अंजू अजमेरा संतोष सिंगी अचला सिंगी रोहित बाकलीवाल अंजू अजमेरा ज्योति वेद कमल गंगवाल, हर्ष नीलम काला पूजा रोहित बाकलीवाल रीना राकेश दोषी मीनाक्षी राकेश अजमेरा शांता जैन, अनीता , श्रेयांस पाटनी, रीना सुनील सेठी, नम्रता ,अंकित ,सुरेश, रूपल गोधा, नीलम ,संजय बाकलीवाल ,रोशनी ,विजय सोगानी ,अंजू जैन ,विकास बड़जात्या, रीटा जैन ,नरेश जैन, इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।
कमल गंगवाल
प्रवक्ता
9829007484