अजमेर मंडल में आज दिनांक 11.09.19 को ” स्वच्छता ही सेवा “ स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर अजमेर रेलवे स्टेशन पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु शपथ दिलाई गयी जिसके बाद प्लास्टिक कचरे को हटाने के लिए श्रमदान का आयोजन किया गया जिसमे मण्डल के अधिकारी, रेल कर्मचारी स्काउट एवं गाइड, कुली, वेंडर, सेवानिवृत रेल कर्मचारियों, चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों व मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के सदस्यों सहित 150 लोगों ने भाग लिया । कोचिंग डिपो उदयपुर में यांत्रिक (सवमा) विभाग के कर्मचारियों ने कोचिंग डिपो परिसर से प्लास्टिक कचरे को हटाने के लिए श्रमदान किया । स्काउट एवं गाइड द्वारा अजमेर स्टेशन पर वेंडर्स को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जागरूक किया गया । रेल कर्मचारियों व यात्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने व इससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में ऑडियो वीडियो व बैनर के माध्यम से जागरूक किया गया ।
