एलिवेटेड रोड एवं पेयजल प्रोजेक्ट के कार्यों को तीव्र गति से करें

अजमेर, 11 सितम्बर। अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराए जा रहे एलिवेटेड रोड तथा पेयजल प्रोजेक्ट के कार्य में गति लाए।
जिला कलक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत एलिवेटेड रोड के कार्य में गति लाने तथा कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड का कार्य साप्ताहिक कार्यों को लक्ष्य मानकर पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड के साथ यूटिलिटी शिफ्टिंग के टेंडर भी तत्काल करें। इस कार्य में पेयजल विभाग सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर सीमित निविदाएं आमंत्रित करें ताकि कार्य शीघ्र हो सके।
जिला कलक्टर ने पेयजल अधिकारियों को कहा कि पेयजल वितरण प्रोजेक्ट के कार्य में भी गति लाए। पाइपलाइन कार्य की सक्षम स्वीकृति जयपुर मुख्यालय से शीघ्र प्राप्त करें। इस कार्य में रोड डेस्टीनेशन का कार्य किया जाना। उन्होंने पानी स्टोरेज के संबंध में खाली पड़ी भूमि एवं किए जाने वाले कार्य की गुगल मैप सहित विस्तृत रिपोर्ट दो दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कार्य का डेस्कबोर्ड बनाए जाएंगे। जिसे लगातार अपडेट किया जाना है। इस कार्य को भी शीघ्र प्रारम्भ करें।
बैठक में स्मार्ट क्लास रूम, सूचना केन्द्र ओडिटोरियम, आर्ट गैलेरी, ओपन जिम, पेयजल व्यवस्था, एस्केप चैनल, सड़कों को चौड़ा करना, कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर, मसाला चौक, पार्कों का विकास, सिवरेज लाइन कार्य, हैरिटेज इम्प्रूवमेंट वर्क तथा सोलर संबंधी कार्याें पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में प्रोजेक्ट के मुख्य लेखाकारी श्री अनिल विजयवर्गीय, कंसलटेंट कम्पनी के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति एवं जनसुनवाई की बैठक 12 को
अजमेर, 11 सितम्बर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सभागार में जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इससे पूर्व प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री आनन्दी लाल वैष्णव ने यह जानकारी दी।

जल शक्ति अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक गुरूवार को
अजमेर, 11 सितम्बर। जिले में संचालित जल शक्ति अभियान अन्तर्गत जिले के लिए केन्द्र सरकार से मनोनीत केन्द्रीय नोडल अधिकारी, दोनो ब्लॉक नोडल अधिकारी एवं दो तकनिकी अधिकारी द्वारा अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक का गुरूवार 12 सितम्बर को सांय 5 बजे रीट कार्यालय सभागार द्वितीय तल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कॉलोनी सिविल लाईन अजमेर में आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!