सिन्धी गीत संगीत एवं नाट्य प्रस्तुति ’’सिन्धी सुरहाण’’ का आयोजन

जयपुर, 29 सितम्बर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी जयपुर, अखिल भारत सिन्धी बोली ऐं साहित सभा नई दिल्ली एवं ज्योति कला संस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सिन्धी गीत संगीत एवं नाट्य प्रस्तुति ’’सिन्धी सुरहाण’’ का शानदार आयोजन 29 सितम्बर, 2019 को रवीन्द्र मंच, जयपुर के मुख्य सभागार में किया गया।
अकादमी प्रशासक एवं जयपुर संभागीय आयुक्त श्री के0सी0वर्मा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सिन्धी आइडल के कलाकारों सर्वश्री गोकुल उदासी, विनिता कोडवानी, रूचिका चंदानी एवं मुस्कान कोटवानी ने सिन्धी गीत, कलाम, गजल आदि की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को अपनी प्रतिभा से मंत्रमुग्ध कर दिया।
अकादमी सचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि इस अवसर पर सिन्धी के वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुन्दर अगनानी द्वारा लिखित सिन्धी हास्य नाटक ’’साह ते कहिड़ो भरोसो’’ का मंचन नाट्य निर्देशक श्री सुरेश सिन्धु के निर्देशन में किया गया। नाट्य कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया।
कार्यक्रम समन्यवक वरिष्ठ सिन्धी साहित्यकार श्री हरीश करमचंदानी ने कार्यक्रम के आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अखिल भारत सिन्धी बोली ऐं साहित सभा के अध्यक्ष श्री शंभू जयसिंघानी, सचिव श्रीमती अंजली तुलसयानी, अकादमी के पूर्व अध्यक्ष भगवान अटलानी, मोहनलाल वाधवानी, अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश गुरसहानी आदि गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा चांदवानी ने किया। अन्त में अकादमी सचिव ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।
(ईश्वर मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!