भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा की सरकार ने जनता की मांग पर स्टेट हाईवे पर लगने वाले टोल को माफ किया था, लेकिन जनविरोधी गहलोत सरकार ने पुनः टोल प्रारम्भ कर राज्य की जनता पर वित्तीय भार डाल दिया। एक बड़ा वित्तीय भार छोटे वाहनों पर पड़ता था और समय भी खराब होता था। इसे देखते हुये भाजपा सरकार ने तत्कालिन मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य की हजारों कि.मी. हाईवे पर टोल को राज्य की जनता की मांग पर माफ किया था, उस टोल को राज्य की कांग्रेस सरकार ने पुनः चालू कर राज्य की जनता से विश्वासघात कर दीपावली का जो तोहफा दिया है, उसका भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है।
।
राजस्थान की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप इस निर्णय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी शहर ज़िला अजमेर कल दिनांक 1 नवम्बर (शुक्रवार) को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टरेट पर सांसद ,विधायक ,मेयर ,जिलाध्यक्ष ,सभी जनप्रतिनिधि ,संगठन पदाधिकारी एवं पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता धरना देगें एवं जिलाधीश को ज्ञापन देकर सरकार से आग्रह करेंगे कि सरकार इस जनविरोधी निर्णय पर पुनः विचार करें।
शिव शंकर हेड़ा
जिलाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी
शहर जिला अजमेर