अजमेर विकास प्राधिकरण की खाली जमीन पर पार्क बनाने की मांग

वैशाली नगर में आरपीएससी कॉलोनी व अमरदीप कॉलोनी बीच में अजमेर विकास प्राधिकरण की खाली जमीन पर पार्क बनाने की मांग

आज दिनांक 14 गुरुवार 2019 को अमरदीप कॉलोनी विकास समिति के पदाधिकारियों ने अजमेर विकास प्राधिकरण पहुंच कर सचिव किशोर कुमार को एडीए की जमीन पर गार्डन बनाने की मांग रखी साथ ही विकास समिति के अध्यक्ष आनंद माथुर ने सचिव महोदय को जानकारी दी की वैशाली नगर स्थित आरपीएससी कॉलोनी व अमरदीप कॉलोनी में लगभग 600 परिवार निवास कर रहे हैं जिसमें बुजुर्ग महिला पुरुष और बच्चे भी शामिल है इस क्षेत्र में बुजुर्गों के घूमने पर बच्चों के खेलने के लिए कोई भी पार्क की व्यवस्था नहीं है, जबकि दोनों कॉलोनियों के बीच अजमेर विकास प्राधिकरण की भूमि रिक्त है, जिस पर भू माफियाओं की नजर पड़ी हुई है ,इससे इस राजकीय भूमि पर अतिक्रमण का अंदेशा बना रहता है जबकि इस रिक्त भूमि पर कॉलोनी वासियों ने कई बार जेसीबी भी चलवा कर साफ सफाई करवाई तथा गंदगी जिसकी वजह से बीमारियां हो रही है , तथा एडीए की जमीन को अतिक्रमण से बचाते रहे हैं, तथा यहां पर असामाजिक तत्वों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहता है जिससे इस क्षेत्र की बहन बेटियों की सुरक्षा को खतरा रहता है, अतः आपसे निवेदन है की जनहित को ध्यान में रखते हुए एक गार्डन की व्यवस्था हो तथा साथ ही खाली पड़ी जगह पर सामुदायिक भवन भी बन सके इस तरह की वर्षों से कॉलोनी वालों की मांग है

सचिव किशोर कुमार ने विकास समिति के पदाधिकारियों की बातों को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार से दूरभाष पर बात की तथा उसे निर्देशित किया कि सरकारी भूमि जो गार्डन के लिए उपयोग में आ सकती है उस पर तारबंदी की जाए, तथा उस पर अजमेर विकास प्राधिकरण का बोर्ड लगाया जाए साथ ही आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कॉलोनी वासियों की मांग को पूरा किया जाएगा तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कमिश्नर साहब भी सभी वार्डों में पार्क के लिए जगह चिन्हित कर रहे हैं, उसी बात को ध्यान में रखते हुए आप की मांग को कमिश्नर साहब तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा, और साथ में आश्वासन दिया की पार की मांग पूरी करने का प्रयास किया जाएगा तथा जो भू माफियाओं अजमेर विकास प्राधिकरण की भूमि को अतिक्रमण करना चाहते हैं ,उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा

ज्ञापन देने में अमरदीप विकास समिति के अध्यक्ष आनंद माथुर सचिव अशोक बंदवाल ,कार्यवाहक अध्यक्ष त्रिलोक ब्लूचि, संरक्षक डॉ अरविंद शर्मा , शैलेंद्र शर्मा और सचिव अशोक बंदवाल उपाध्यक्ष राजेश जैन, मनीष मित्तल, दिव्य प्रकाश उपाध्याय ,मोहन लाल , नरेंद्र शेखावत, मूलचंद मोटवानी, आनंद ,झामन दास , मुकेश साहनी, सुभाष अग्रवाल, मनोज बंसल, मनीष अग्रवाल, नरेंद्र सिंह हरिराम टाक ,सत्यनारायण मित्तल, विजय कुमार माथुर चंचल , अक्षय सिंह ,जितेंद्र सिंह, मुकेश जांगिड़* आदि उपस्थित थे

अध्यक्ष
आनंद माथुर
अमरदीप विकास समिति
Mo 9887889242

error: Content is protected !!