प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर क्लॉक टावर मदारगेट अजमेर पर काल भैरव अष्टमी बनायीं गयी।
सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की पंडित श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में श्री काल भैरव अष्टमी पर सांय 7 बजे श्री बालाजी महाराज की आरती कर पंडित योगेश गौतम एवं पंडित पलाश गौतम द्वारा श्री भैरव नाथ की जोत कर महाआरती करी गयी साथ ही श्री बालाजी महाराज एवं श्री भैरव् नाथ का विशेष चोला बनाकर नयनाभिराम श्रृंगार किया गया और प्रसाद वितरित किया गया। रात्रि 8 बजे मंदिर की महिला भक्त मंडली द्वारा भजन गाये गए। कार्यक्रम में देवेंद्र गुप्ता, निखिल जैन, ललित लोढ़ा, पलाश गौतम, आशीष गोयल, महेंद्र जांगिड़, लश्रमण कोटवानी, सुरेश सहित सभी भक्त मंडली का सहयोग रहा