राजीव गांधी जल संचय योजना : ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन

अजमेर, 19 नवम्बर। जिले में वर्षा जल के अधिकतम संग्रहण एवं उपलब्ध जल का न्यायोचित उपयोग करने तथा राज्य सरकार की बजट घोषणा के परिप्रेक्ष्य में प्रारंभ की गयी राजीव गांधी जल संचय योजना के लिए ब्लाक स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस योजना के प्रत्येक चरण की कार्य अवधि 2 वर्ष रहेगी। ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी जल संचय योजना के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार एवं योजना से ग्रामवासियों को जोड़ने के लिए ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें उपखण्ड अधिकारी अध्यक्ष होगे जबकि विकास अधिकारी पंचायत राज विभाग सदस्य सचिव, सहायक अभियंता जलग्रहण विभाग , सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग , सहायक कृषि अधिकारी / कृषि पर्यवेक्षक कृषि विभाग , सहायक कृषि अधिकारी/ कृषि पर्यवेक्षक उद्यान विभाग , क्षेत्रीय वन अधिकारी वन विभाग, सहयाक अभिंयता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सहायक अभियंता /कनिष्ठ अभियंता जल संसाधन विभाग , ब्लॉक प्रभारी – ग्रामीण आजीविका ग्रामीण आजीविका परिषद, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, सहायक अभियंता -पंचायत समिति महात्मा ग्रांधी तथा दो पंजीकृत गैर सरकारी संस्था (उपखण्ड अधिकारी द्वारा मनोनीत) को सदस्य बनाया गया है।
उन्होने बताया कि ब्लॉक स्तरीय समिति ग्राम जल संचय कार्य योजना तैयार करने के लिए ब्लॉक स्तरीय समिति उत्तरदायी होगी, योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रबोधन एवं समीक्षा करना, योजना के उद्देश्यों के आधार पर ग्राम संचय कार्य योजनाएं तैयार करना एवं ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक जल संचय कार्य योजना तैयार कर जिला समिति को प्रस्तुत करेगी तथा ब्लॉक स्तर पर आईईसी गतिविधियों का क्रियान्वयन करेगी। उन्होेंने बताया कि राजीव गांधी जल संचय योजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा कराना, विभिन्न वित्तीय संसाधनों का कन्वर्जेन्स कर परम्परागत पेयजल / जल स्त्रोतों को पुर्नजीवित करना, नवीन जल स्त्रोतों का निर्माण कर एवं जल संरक्षण व वर्षा, जल संग्रहण संरचनाओं की गतिविधियों का क्रियान्वयन करना, गांवों में पेयजल की कमी को दूर करने हेतु पीने का पानी गांव / गांव के नजदीक उपलब्ध करवाने के प्रयास करना, भू-जल स्तर में वृद्धि करना एवं गिरते भू जल के स्तर में कमी करना, वर्षा जल संग्रहण एवं संरक्षण कर सिंचित एवं कृषि योग्य क्षेत्रफल को बढ़ाना तथा सघन वृक्षारोपण कर जिले मेेंं हरित क्षेत्र को बढ़ाना का कार्य होगा।

डीएलसीसी /डीएलआरसी समिति की बैठक 29 को
अजमेर, 19 नवम्बर। बैंकिंग मामलों से संबंधित जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन आगामी 29 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। लीड बैंक अधिकारी श्री एम.एस.रावत ने यह जानकारी दी।

बाल अधिकार सप्ताह
बुधवार को सभी ग्राम पंचायतों में होगी विशेष ग्रामसभा
अजमेर, 19 नवम्बर। बाल अधिकार सप्ताह के तहत बुधवार 20 नवम्बर को जिले की सभी ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक श्री अभिषेक गुजराती ने बताया कि बाल अधिकार सप्ताह के अन्तिम दिन 20 नवम्बर को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर, 19 नवम्बर। जिले के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री सुरेश सिंधी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में विद्यालयों में नामांकन, आपकी बेटी योजना, छात्रवृति योजना, बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन एवं अन्य बिन्दूओं पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारीगण एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!