अजमेर, 25 नवंबर। जिले के ब्यावर, नसीराबाद एवं पुष्कर नगर निकाय प्रमुख पद के लिए चुनाव मंगलवार 26 नवम्बर को होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि निकाय प्रमुख के पद के लिए मतदान 26 नवंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्व 2 बजे तक होगा। मतगणना 26 नवंबर को मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।
उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष के पदों के लिए निर्वाचन की तिथि 27 नवंबर है। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बैठक प्रातः 10.00 बजे प्रारंभ होगी, नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण प्रातः 11.00 बजे, नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे, अभ्यर्थिता वापसी अपराह्व 2 बजे तक और मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपराह्व 2.30 बजे से 5.00 बजे तक और मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।
नगरीय निकाय प्रमुख एवं उप प्रमुख चुनावों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 25 नवंबर। जिले के ब्यावर एवं पुष्कर नगर निकाय प्रमुख तथा उप प्रमुख पद के लिए चुनाव 26 एवं 27 नवम्बर को होंगे। इन चुनावों के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पुष्कर नगर पालिका के लिए अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष एवं ब्यावर नगर परिषद के सभापति एवं उपसभापति का चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका पुष्कर एवं नगर परिषद ब्यावर में होंगे। इन चुनावों के दौरान निर्वाचन, मतगणना एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम समाप्ति तक कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। ये मजिस्ट्रेट 26 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से 27 नवम्बर को शपथ दिलाने तक मुश्तैद रहेंगे। नगर पालिका पुष्कर के आंतरिक एवं आसपास के क्षेत्र के लिए पीसांगन उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री समदर सिंह भाटी तथा अजमेर तहसीलदार श्रीमती प्रिति चौहान एवं ब्यावर नगर परिषद के आंतरिक व आसपास के क्षेत्र के लिए मसूदा उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री मोहनलाल खटनावलिया तथा भिनाय तहसीलदार श्री सोनू गुप्ता को कार्यापालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।